इनरव्हील क्लब की कार्यकारिणी गठित, सुनीता पाटिल अध्यक्ष व ममता गुप्ता सचिव
देवास। इनरव्हील क्लब देवास की नई कार्यकारिणी का गठन रोटरी क्लब व रोटेक्ट के साथ किया गया। मंडलाध्यक्ष गजेंद्र नारंग, पूर्व मंडलाध्यक्ष अतुल भार्गव ने शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष रेखा पांचाल ने नवीन अध्यक्ष सुनिता पाटिल व पूर्व सचिव सुनिता पाटिल ने नवीन सचिव ममता गुप्ता को पिन लगाकर पदभार सौंपा।
15 देवास-83ः पिन लगाकर पदभार सौंपते हुए पदाधिकारी। -नईदुनिया।
--------
नमो नमो मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
देवास। नमो नमो मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक नागदा स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में हुई। अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष हरीश पटेल, उज्जैन संभाग परिवेक्षक पंकज जाधव उपस्थित थे। सदस्यों को मोर्चा के बारे में जानकारी दी व संगठन के उद्देश्यों को बताया। बैठक के दौरान के सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी किया गया। बैठक में मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमावत, जिला सहसंयोजक रिंकेश चौहान, जिला प्रवक्ता अरविंद जलोदिया, अतुल पटेल, कुणाल मुकाती आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
15 देवास-84ः बैठक में शामिल नमो नमो मोर्चा कार्यकर्ता। -नईदुनिया।
--------
डिजिटल कार्यक्रम में हुआ पीएम के संबोधन का प्रसारण
देवास। वर्तमान समय में कौशल का ज्ञान होना अति आवश्यक है। आप कम या अधिक शिक्षित है। मगर कौशल का होना आवश्यक है। जिसके आधार पर आप निरंतर प्रगति करते है। साथ-साथ हमें कौशल में निरंतर वृद्धि कर दक्ष होने की आवश्यकता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कौशल दिवस एवं स्किल इंडिया मिशन की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में कौशल के क्षेत्र में संलग्न विडियो संदेश में कही। इस अवसर पर कौशल भारत अभियान के पांच वर्षों का विवरण प्रदर्शित किया गया। साथ ही प्रवासी श्रमिकों के कौशल मैपिंग की विस्तृत कार्य योजना से अवगत कराया। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय ने कौशल विकास में किए गए कार्यों के साथ-साथ कोविड-19 में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अध्यक्ष एएम नाईक, राज्यमंत्री आरके सिंह आदि ने संबोधित किया। देवास जिले में जन शिक्षण संस्थान देवास के मुख्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्रों पर कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण किया गया। निदेशक डॉ. मुकेश प्रसन्न ने बताया कि डिजिटल कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों एवं पूर्व लाभार्थी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शामिल हुए।्र
---------
स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत बनाए पोस्टर
देवास। केपी कॉलेज के इको क्लब द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर बनाए गए। महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर जितेंद्रसिंह राजपूत ने बताया स्वच्छता जागरुकता के लिए क्लब के सदस्यों ने पोस्टर बनाए। साथ ही स्वच्छता जागरुकता के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से संदेशों को प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में रीना राजपूत, जन्नत अंसारी, वैशाली चौहान, विनोद राठौर, रेखा राजपूत ने सहभागिता की।
15 देवास-88ः स्वच्छता जागरुकता को लेकर बनाया पोस्टर। -नईदुनिया।
आनंद मार्गियों का संभागीय सेमीनार आयोजित
देवास। आनंद मार्गियों का प्रथम संभागीय सेमिनार 10 जुलाई से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित किया गया। हेमेंद्र निगम ने बताया सेमीनार में देवास सहित सोनकच्छ, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, रेहटी, नागदा व आसपास के इलाकों से लगभग 2000 से भी ज्यादा साधकों ने घर पर ही लैपटॉप, मोबाइल के माध्यम से इसका लाभ लिया। साधकों के जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं साधकों के मानसाध्यात्मिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए लाइव वेबकास्टिंग से तीन दिवसीय प्रथम संभागीय सेमिनार का आयोजन हुआ। जानकारी आचार्य शांतव्रतानंद अवधूत, डायोसिस सेक्रेटरी एवं जनरल भुक्ति प्रधान दीपसिंह तंवर ने दी।
--------
मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने किया नवागत सीएमएचओ का स्वागत
देवास। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को नवागत जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न मांगों जैसे समयमान वेतनमान, जीपीएफ संबंधी आदि मांगों के निराकरण के लिए चर्चा की। डॉ. शर्मा ने कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अश्विनी सूर्यवंशी, जिला सचिव आशुतोष धारीवाल, राजेश वर्मा, देवास तहसील अध्यक्ष आनंदीलाल टेलर, बागली तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, महेश राठौर आदि उपस्थित थे।
15 देवास-90ः सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए संघ सदस्य। -नईदुनिया।
-------