नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। देवास शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एबी रोड पर चामुंडा कॉम्प्लेक्स के पास तेज गति से इंदौर की ओर से जा रहे मैजिक वाहन के ड्राइवर ने बीच सड़क से जा रहे एक भिखारी को टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ करीब 500 मीटर तक ले गया। लोगों ने वाहन ड्राइवर का पीछा किया लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।
प्रत्यक्षदर्शी रजनीश पोरवाल ने बताया टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर आनंद बाग की ओर घुस गया था, रास्ते में जब भिखारी एक ओर वाहन से हटकर गिरा तो आनंदबाग से होते हुए वाहन ड्राइवर दूसरे रास्ते से एबी रोड पर आ गया। जब भिखारी वाहन से अलग हुआ तब तक वो जिंदा था, इसके बाद कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। उधर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ड्राइवर वाहन लेकर भगाते हुए नअर आया है।
एक अन्य हादसा उज्जैन रोड पर हुआ जिसमें एक निजी स्कूल की खेल शिक्षिका एम. राजाकुमारी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, उनको गंभीर चोट लगी, प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। जिला अस्पताल में पीएम के बाद एएसआई कमल राठौर ने कागजी कार्रवाई करके शव स्वजनों के सुपुर्द किया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू की है।
शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। एबी रोड के आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर मनमाने तरीके से वाहन निकाले जा रहे हैं। गति पर कोई अंकुश नहीं है। कुछ चौराहों जैसे उज्जैन रोड चौराहा, सिविल लाइन चौराहा, स्टेशन रोड चौराह, जिला अस्पताल चौराहा आदि पर यातायात सिग्नल भी लगे हैंं लेकिन सभी वाहन चालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। सिविल लाइन चौराहे का यातायात सिग्नल कई दिनों से बंद पड़ा है।