जन साहस संस्था रोज करवा रही तीन हजार लोगों को भोजन
-बायपास पर चल रहे भंडारे की अन्य प्रदेश के मजदूर कर रहे तारीफ
सोनकच्छ (नईदुनिया न्यूज)। इन दिनों महाराष्ट्र और गुजरात से यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी राज्यों में लोग पलायन करते नजर आ रहे हैं। इन लोगों को भोजन, पानी, नाश्ते जैसी व्यवस्था नहीं है। मध्यप्रदेश में आते ही इनकी हर चिंता का निवारण किया गया। लोग कह रहे हैं कि एमपी में आकर हमें भोजन, पानी की कोई समस्या नहीं आई। अभी तक पूरे एमपी में लोग सेवा करते हुए नजर आए जबकि महाराष्ट्र में हम पानी पीने गए तो डंडे भी खाए। एमपी के लोग अच्छे हैं।
ये बात कानपुर निवासी सोहनलाल ने सोनकच्छ बायपास पर स्थित जन साहस संस्था द्वारा आयोजित भंडारे में भोजन करते हुए कही। गत दिनों से राहगीरों को भोजन करवा रही संस्था जन साहस लोगों में आगे बढ़ने का साहस बना रही है। रोजाना तीन हजार प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने का कार्य जारी है। जन साहस द्वारा भोजन के पैकेट के साथ छोटे बच्चों के लिए 250 मिली दूध प्रति बच्चा, बिस्कुट के पैकेट, चप्पल, जूते और सफर के दौरान अन्य जरूरी सामान भी वितरण किया जा रहा है। भंडारा लगतार जारी रहेगा, साथ ही समय के अनुरूप एवं जरुरत के हिसाब से जरूरी सामानों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके पूर्व भी कलेक्टर श्रीकांत पांडेय के आदेशानुसार जिले के 10 हजार से अधिक परिवारों को एक-एक माह का राशन संस्था द्वारा दिया जा चुका है। संस्था में विक्रम बाडोलिया, जयपाल देवड़ा, राजेंद्र पीपलोदिया, मनोहर कटारिया, जितेंद्र झाला, दिनेश राठौर, धर्मेंद्र परमार, कुलदीप परमार, जितेंद्र चौहान, बुधुराम चौहान, संजय गुनाया, शुबाष सकलेचा, जितेंद्र परमार, देवीलाल चौहान, धर्मेंद्र चोडिया, महेश चौहान, राजेश गुनाय, योगीराज एवं अकील अहमद शामिल हैं।
17 एसओएन 01ः सोनकच्छ के बायपास पर जन साहस संस्था के सदस्य भंडारे में सेवा कार्य करते हुए।-नईदुनिया
17 एसओएन 02ः भंडारे में भोजन के लिए कतार में लगे राहगीर।-नईदुनिया
--------------------------------------
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी कर रहा सेवा कार्य
-अब तक 385 गरीब परिवारों तक पहुंचाई भोजन सामग्री
सुंद्रैल-बिजवाड़ (नईदुनिया न्यूज)। सेवा के भाव को लेकर कोरोना संकट के समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जन सहयोग से जरूरतमंद 385 परिवारों तक भोजन सामग्री के पैकेट पहुंचाए हैं। यह सेवा कार्य निरंतर चल रहा है। संघ के कार्यकर्ता ऐसे लोगों तक पहुंच रहे हैं, जिन्हें वाकई में भोजन सामग्री की बेहद जरूरत है।
गत दिवस भी भोजन सामग्री का वितरण जिला कार्यवाहक जितेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। संघ के मनोज जामुनिया, रघुवीरसिंह राठौड़, आनंद मकवाना, दिनेशचंद्र पंचोली, सतीष जायसवाल, दिनेश आशापुरे व बबलू जायसवाल ने जब इस कार्य को प्रारंभ किया था तो यह विचार नहीं आया था कि इतने अधिक लोगों तक सामग्री पहुंचा सकेंगे। इस पुण्य कार्य में समाजसेवियों, किसानों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों सभी का सहयोग मिल रहा है। लोग स्वेच्छा से इस सेवा कार्य में सहयोग कर रहे हैं। एक परिवार को करीब 300 रुपये की सामग्री दी जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी यह सेवा कार्य बंद नहीं किया है। जैसी जरुरत बन पड़ेगी, वैसी सेवा जारी रहेगी। यह संकट का समय तो आज नहीं तो कल खत्म हो जाएगा, लेकिन इतिहास जरूर सेवा करने वालों के कार्यों को याद रखेगा। इस कार्य में थाना प्रभारी वीपी शर्मा, बिजवाड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल का भी सहयोग मिल रहा है। हाथों से गेहूं साफ किए-संघ के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों तक आटा पहुंचाने के लिए जो गेहूं प्राप्त हुए थे, उन्हें हाथों से साफ किए। कंकड़ व कचरे रहित गेहूं को पिसवाकर लोगों तक आटा व अन्य सामग्री पहुंचाई। कार्यकर्ता भोजन सामग्री की पैकिंग में भी सफाई का ख्याल रखते हैं।
17 एसएनडी 01ः बिजवाड़ में भोजन सामग्री के पैकेट तैयार करते हुए स्वयंसेवक।-नईदुनिया
--------------------
सांसद ने बनाए भोजन के पैकेट
पांच क्विंटल गेहूं का किया सहयोग
सोनकच्छ। नईदुनिया न्यूज मारुति रामायण मंडल द्वारा लॉकडाउन में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। शनिवार को सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने डॉक बंगला रोड स्थित भंडारे में पहुंचकर भंडारे का अवलोकन किया। सांसद द्वारा पैकेट भी बनाए गए। समिति के सदस्यों से भंडारे को 17 के बाद भी सतत जारी रखने व किसी प्रकार की सहायता हेतु संपर्क करने की बात कही। साथ ही पांच क्विंटल गेंहू का सहयोग भी दिया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपूत, एसडीएम अंकिता जैन, एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा, तहसीलदार जीएस पटेल उपस्थित थे।
मीडिया द्वारा मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक सहयोग करने संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर बताया कि, देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस बार जो पैकेज दिया गया है, उसके अंतर्गत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 2018 से नहीं मिले किसानों केफसल बीमा को लेकर उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए सर्वे को लेकर यह स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सभी किसानों को बीमा राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
17 एसओएन 03ः सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भोजन पैकेट बनाते हुए।-नईदुनिया
-------------------
नोट- इस खबर के साथ सांसद का वर्जन नहीं मिल सका है----
सांसद पर सेवा के नाम पर राजनीति करने का आरोप
-मजदूरों का पानी पिलाने के लिए रखे गए विधायक के फोटो वाले टैंकर हटाने का मामला
सोनकच्छ। हाइवे से पलायन कर रहे मजदूरों एवं आम लोगों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद ने विधायक सज्जनसिंह वर्मा द्वारा विधायक मद से दिए गए टैंकर रखे थे। टैंकर पर विधायक वर्मा का नाम व फोटो लगा है। इन टैंकरों के नाम पर राजनीति का आरोप सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी पर विधायक प्रतिनिधि सुुरेंद्रसिंह गौतम ने लगाया है।
उन्होंने रविवार को अपनी फेसबुक से एक वीडियो वायरल कर बताया कि सांसद द्वारा टैंकर हटाने के लिए प्रशासनिक दबाव बनाया गया। इसके चलते टैंकर हटाए गए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भोजन बना रही सामाजिक समितियों के स्टॉल के पास प्रवासीय मजदूरों के पानी के लिए इन टैंकरों को नगर परिषद द्वारा रखा गया था। ये टैंकर विधायक वर्मा द्वारा दिए गए थे, इस कारण उनका नाम व फोटो लगा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएनएस चौहान का कहना है कि मेरे द्वारा किन्हीं कारणों से टैंकर हटाए गए हैं। इसे अन्यथा ना लें, मुझ पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया गया है। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी से चर्चा का प्रयास किया गया, लेकिन कई बार में उनका फोन कनेक्ट नहीं हुआ। उनका फोन कभी व्यस्त तो कभी बंद बताता रहा।
17 एसओएन 05ः सोनकच्छ बायपास पर टैंकर, जिस पर विधायक सज्जनसिंह वर्मा का फोटो व नाम है। -नईदुनिया