देवास(नईदुनिया प्रतिनिधि)। लंबी जद्दोजहद के बाद मेंढकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज के चालू होने का रास्ता साफ हो गया है। 30 अप्रैल को सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसका विधिवत लोकार्पण कर लोगों के लिए पुल को खोल दिया जाएगा।इधर पुल को लेकर कांग्रेस ने धमकी दी थी कि एक सप्ताह में पुल शुरू कर दें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को साथ लेकर इसका शुभारंभ कर देंगे।पुल लोकार्पण का अचानक निर्णय लेने को कांग्रेस के दबाव के परिपेक्ष में भी देखा जा रहा है।गौरतलब है कि मेंढकी रोड आरओबी को लेकर नईदुनिया ने भी प्रमुखता से खबरें प्रकशित कर जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान आकर्षित किया।
कलेक्टर निवास के समीप से प्रारंभ हो रहे ओवर ब्रिज की शुक्रवार की शाम को सफाईकर्मियों ने सफाई की और एक बड़े टैंकर से इसकी सड़क को धो दिया गया।शनिवार को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां की गई हैं।इधर पुल से बैरियर हटते ही कई बाइकसवार शुक्रवार से ही पुल से निकलने लगे।हालांकि बाद में फिर से बैरियर लगा दिए गए।
30 गांवों के लोगों को मिलेगी राहत
पुल प्रारंभ होने के बाद इस मार्ग से ग्राम मेंढकीचक होकर आगे जाने वाले करीब 30 गांव और 11 कालोनियों के लोगों को राहत मिलेगी।अभी तक पुल शुरू नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।लंबा फेरा लेकर आने-जाने में समय के साथ ही पेट्रोल-डीजल भी अधिक खर्च हो रहा था। कई दूध विक्रेता बाइक से इन गांवों से आते हैं तो कई किसान अपनी उपज ट्रैक्टर ट्रालियों में लेकर इसी मार्ग से देवास पहुंचते हैं।पुल से आवागमन प्रारंभ होने से अब उन्हें आने-जाने में आसानी होगी।
चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग कम होगा दबाव
रेलवे ओवर ब्रिज प्रारंभ होने से चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग पर यातायात का दबाव कम होगा।अभी तक लोग कलेक्टर निवास से टर्न लेकर सिविल लाइंस होते हुए क्रासिंग पर पहुंचते थे, यहां से राजाराम नगर, चाणक्यपुरी, अलकापुरी और अन्य कालोनियों के लिए जाते और आते थे।इसी के चलते क्रासिंग पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई थी।इससे आएदिन यहां पर जाम लग रहा था।अब यह सारा ट्रैफिक पुल पर शिफ्ट हो जाएगा।इससे रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी।
एक सप्ताह में शुरू करें अन्यथा कांग्रेस लोगों को साथ लेकर कर देगी शुभारंभ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हजारों लोगों की परेशानियों को देखते हुए वे तत्काल ब्रिज का शुभारंभ एक सप्ताह के अंदर कर दें अन्यथा कांग्रेसजन क्षेत्र के रहवासियों के साथ जाकर ब्रिज का शुभारंभ कर देंगे।मेंढकी रोड रेलवे ब्रिज का निर्माण 22 फरवरी 2020 को पूरा हो जाना था लेकिन 2022 में पूरा हुआ है।कांग्रेस ने अनेक बार आंदोलन भी किए। लेकिन बड़े नेताओं की तारीख नहीं मिलने से ब्रिज का शुभारंभ नहीं हो पा रहा था। ब्रिज चालू नहीं होने से चाणक्यपुरी, मुखर्जी नगर, राजाराम नगर, अलकापुरी, मेंढ़की और उसके आगे के जुड़े अनेक गांवों के लोगों में रोष व्याप्त है।
आज सुबह 10.30 बजे होगा लोकार्पण
लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) परिक्षेत्र उज्जैन संभाग द्वारा देवास के कलेक्टर निवास के समीप मेंढकी रोड पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण 30 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्रीराजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में किया जाएगा। सेतु निर्माण परिक्षेत्र के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल ने यह जानकारी दी।