रात में की जन्मदिन की पार्टी, सुबह मृत मिले 3 साल की बहन, 7 साल का भाई
रात को बच्चों के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आसपास ही बैठे दिखाई दिए। बच्चों की मां प्रिया यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे बच्चाें को स्कूल भेजने के लिए उठाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे।
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 03:46:01 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 03:59:42 PM (IST)
बर्थडे केक की सांकेतिक तस्वीर। सोर्स- मेटा एआई।HighLights
- सगे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
- सुबह बच्चों की मौत की खबर से सनसनी।
- बड़ी संख्या में लोग गली में जमा हो गए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। देवास शहर के ढांचा भवन में मासूम भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से सनसनी फैल गई। 3 वर्षीय निशा और 7 वर्षीय हेमंत जब सुबह उठे नहीं तो उनकी मां ने पड़ोसन को बुलाया। वे दोनों बच्चों को लेकर पहले निजी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल पहुंचीं। जिला अस्पताल में बच्चों को मृत घोषित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों बच्चे शुक्रवार रात पड़ोस के घर में एक जन्मदिन की पार्टी में भी शामिल हुए थे।
![naidunia_image]()
सुबह बच्चों की मौत की खबर से आसपास पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग गली में जमा हो गए। सभी अलग-अलग तरह की बातें करते रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला के साथ एक पुरुष भी था, जिससे रात में उसका झगड़ा हुआ था। रात को बच्चों के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आसपास ही बैठे दिखाई दिए। बच्चों की मां प्रिया यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे बच्चाें को स्कूल भेजने के लिए उठाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे।
![naidunia_image]()
- महिला मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मथुरा की रहने वाली बताई जा रही है। वह मुरैना में रहने वाले अपने पति को दो वर्ष छोड़ चुकी है।
- पिछले करीब डेढ़ माह से वह अपने बच्चों के साथ देवास के ढांचा भवन में किराए के मकान में रह रही थी।
- पूर्व में वह पीथमपुर स्थित एक कंपनी में खाना बनाने का काम करती थी और देवास में दूसरे काम की तलाश में आई थी।
- मामले में थाना औद्योगिक क्षेत्र टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मामला संदिग्ध होने से डॉक्टरों की पेनल से पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- इसके पूर्व घटनास्थल पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची।
- पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। एक टूटा हुआ मोबाइल भी मिला, जो महिला का बताया जा रहा है।
- पुलिस मामले में बच्चों की मां व उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला से भी पूछताछ कर रही है।