नईदुनिया न्यूज, नेमावर। क्षेत्र के गांव खेड़ी में रहने वाले एक किसान से शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई। किसान से 1.95 लाख रुपए ले लिए गए और फिर दुल्हन फरार हो गई। शिकायत के बाद नेमावर पुलिस ने केस दर्ज कर धोखाधड़ी में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दुल्हन सहित उसका एक साथी अभी फरार है जिनकी तलाश में टीम लगी है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने 50 हजार रुपए बरामद किए हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है, इनके द्वारा इसी तरह की और घटनाएं करने की आशंका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ी निवासी फरियादी प्रेमनारायण मीणा ने शिकायत की कि 20 जून 2025 को मुझसे धोखाधड़ी करके 1.95 लाख रुपए लिए गए। शादी से संबंधित एग्रीमेंट किया गया और 21 जून को दुल्हन कुछ ही घंटों बाद फरार हो गई। महेश ने उसकी काफी खोजबीन अपने स्तर से की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया, इसके बाद चार अगस्त को पुलिस को लिखित आवेदन दिया।
पुलिस ने आवेदन की जांच करके आरोपित अनूप मीणा, रामभरोस, जसवंत के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। जांच के दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित आरोपी रामभरोस उर्फ रामभरोसे पुत्र मांगीलाल हीरे निवासी राधाकृष्ण कालोनी कुशवाह नगर बाणगंगा इंदौर, अनोप उर्फ अनूप पुत्र रामनाथ मीणा निवासी रिथवाय भेरूंदा जिला सीहोर, जसवंत उर्फ यशवंत पुत्र मांगीलाल मेहरा निवासी जिला हरदा को सिद्धेश्वर पेट्रोल पंप गुराडिया फाटा नेमावर के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर इन्होंने रुपए ठगना स्वीकारा। तीनों के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पांच में से तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। दुल्हन व एक अन्य आरोपित की तलाश चल रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइ विजय सिंह बैस, आरक्षक राजेश धाकड़, सुमित चौहान, समरथ सोलंकी, महिला आरक्षक पूजा काजवे, सैनिक संदीप तोमर, श्याम तोमर की टीम शामिल रही।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया फरियादी की पहचान इंदौर में युवती से हुई थी। इसके बाद बड़वानी में शादी से संबंधित एग्रीमेंट किया गया था। पकड़े गए आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। फरार युवती व उसके साथी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।