नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। अंचल के सतवास थाना क्षेत्र के नगर व ग्रामीण इलाकों में सक्रिय चोर गिरोह देवास सहित आसपास के जिलों से बाइक चुराता था और फिर उनको पहाड़, नदी-नालों के किनारे व जंगल में छुपा देता था। पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों की जांच के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनसे जब पूछताछ की गई तो एक के बाद एक 15 बाइक का खुलासा हुआ। आरोपितों द्वारा इनको पिछले कुछ माह में देवास जिले के विभिन्न स्थानों सहित इंदौर और खरगोन जिले से चुराया गया था और सौदा करने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले ही आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
सतवास थाना टीआई बीडी बीरा ने बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति अलग-अलग मोटर साइकिलों पर मुहाई जागीर फाटा सतवास के पास आ रहे हैं। इसी स्थान के पास पुलिस की वाहन चेकिंग चल रही थी जैसे ही दोनों संदिग्ध आये, पुलिस ने उनको पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अपना नाम सुकराम उर्फ कालू डोडवे, मकराम डोडवे निवासीगण बजरंगगढ थाना बागली बताया।
मोटरसाइकिल के संबंध मे पूछने पर आनाकानी करने लगे एवं मोटर साइकिलों के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर चेक करने पर इनके रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चला। जांच की गई तो पता चला कि यह दोनों ही बाइक चोरी होने के प्रकरण सतवास थाने में पहले से दर्ज हैं। आरोपितों से सख़्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की 13 और बाइक के बारे में बताया जो अलग-अलग स्थान पर पहाड़, नदी नाले के किनारे, झाड़ियों में रखी थी, इनको भी जब्त किया गया। आरोपितों से और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- दर्दनाक अंत...प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, दो वर्षीय बच्चे को भी दी कीटनाशक, तीनों की मौत
लंबे समय से जिला मुख्यालय व अंचल के नगरों, गावों में बाइक चुराने वाले सक्रिय हैं। समय-समय पर पुलिस की धरपकड़ भी चलती रहती है लेकिन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लग रहा है। वर्तमान में हर माह औसतन 10 से 15 बाइक पूरे जिले में चोरी हो रही हैं।