नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास : बागली उपजेल में बंदी मुलाकात कक्ष का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बागली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। साहिल ने अपने साथी से वीडियो बनवाया और उसे रील के रूप में सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो बाद में वायरल हो गया।
पुलिस को बुधवार को घटना का पता चला और वीडियो के आधार पर साहिल नाम के युवक की पहचान की गई। युवक पर पहले दुष्कर्म का केस भी दर्ज था और हाल ही में वह जेल से बाहर आया था।
बागली थाना प्रभारी मनीषा दांगी के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही एक अन्य आरोपित की भी तलाश की जा रही है।
इसी तरह एक और मामले में, बरोठा थाना क्षेत्र के एक किशोर ने धारदार हथियार के साथ फोटो अपलोड किया और सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक कैप्शन भी लिखा, "जिस चीज का तुम्हें सबसे ज्यादा खौफ है, मुझे उसी चीज का शौक है।"
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सायबर सेल ने किशोर की पहचान की और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। किशोर को पुलिस थाने बुलाकर उसकी पोस्ट डिलीट करवाई गई और उसे सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करे।
ऐसी तस्वीरों से समाज में गलत संदेश जाता है। किशोर को समझाइश देकर उसके स्वजनों के हवाले कर दिया गया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर ध्यान रखने को कहा गया।