देवास में पुलिस ने तीन युवकों को बर्बरतापूर्वक पीटा, मूर्तियां तोड़ने के आरोप में किया था गिरफ्तार
पिछले दिनों रेवाबाग के तरन युवकों को मूर्तियां तोड़ने के आरोप में पकड़ने का मामला तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को रविदास गुजराती समाज ने प्रदर्शन कर एएसपी को ज्ञापन दिया था। इसके बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी देवास की घटना को लेकर ट्वीट किया।
Publish Date: Wed, 13 Aug 2025 11:38:05 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Aug 2025 11:38:05 PM (IST)
देवास में पुलिस ने तीन युवकों को बर्बरतापूर्वक पीटानईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। पिछले दिनों रेवाबाग के तरन युवकों को मूर्तियां तोड़ने के आरोप में पकड़ने का मामला तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को रविदास गुजराती समाज ने प्रदर्शन कर एएसपी को ज्ञापन दिया था। इसके बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी देवास की घटना को लेकर ट्वीट किया। बुधवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व अन्य नेता कथित पुलिस पिटाई से घायल युवकों से मिलने अस्पताल पहुंचे।
असामाजिक तत्वों ने बन रही मूर्तियों को खंडित किया
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दलित समाज के तीन युवकों के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की है। युवकों ने अस्पताल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं कांग्रेस जन को बताया कि हम लोग मूर्ति बुक करने गए थे। उस समय दोपहर 3.30 का समय था, किंतु कुछ असामाजिक तत्वों ने बन रही मूर्तियों को खंडित किया और शहर के वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश की।