विक्रम सिंह पवार को अस्पताल से कोर्ट, कोर्ट से जेल और जेल से फिर अस्पताल लाई पुलिस!
राघौगढ़ हत्याकांड मामले में बुधवार को नाटकीय ढंग से देवास विधायक के पुत्र फरार आरोपी विक्रमसिंह पवार की कोर्ट में पेशी हुई।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 05 Jan 2017 04:01:14 AM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Jan 2017 04:01:14 AM (IST)

देवास, ब्यूरो। बहुचर्चित राघौगढ़ हत्याकांड मामले में बुधवार को नाटकीय ढंग से देवास विधायक के पुत्र फरार आरोपी विक्रमसिंह पवार की कोर्ट में पेशी हुई। पहले सरेंडर की अफवाह उड़ी लेकिन पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने जेल वारंट बनाया। पुलिस अभिरक्षा में विक्रमसिंह पवार को राजोदा स्थित जिला जेल ले जाया गया। वहां करीब एक घंटे तक रुकने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाए। अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया।
दरअसल राघौगढ़ हत्याकांड के मामले में कुल 13 आरोपी थे। इनमें से 12 को पिछले दिनों न्यायालय ने बरी कर दिया था। मुख्य आरोपी देवास विधायक गायत्रीराजे पवार के पुत्र विक्रमसिंह पवार के घटना के बाद से ही फरार होने पर कोर्ट ने स्थायी वारंट निकाला था। बुधवार सुबह करीब 10.40 बजे विक्रमसिंह पवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेएमएफसी मनीषकुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया। करीब दो घंटे तक कोर्ट में रहने के बाद दोपहर 12.40 बजे पुलिस अभिरक्षा में जिला जेल ले जाया गया। जेल में आमद के बाद कागजी कार्रवाई हुई और करीब 1.30 बजे बाहर निकले। वहां से पुलिस कस्टडी में 1.40 बजे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने चेकअप किया। इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया।