देवास (नईदुनिया प्रतिनिधि) जिले में अभी भी बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। कुछ दिनों से शहर सहित जिले में बारिश हो रही है। बुधवार को भी दोपहर में कुछ समय के लिए बारिश हुई, लेकिन पिछले की साल की तुलना में अब तक कम हुई है। 22 सितंबर तक जिले में औसत रूप से 874.16 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष अब तक 1326.53 मिमी औसत वर्षा हो चुकी थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार अभी तक देवास में 877, टोंकखुर्द में 837, सोनकच्छ में 943, हाटपीपल्या में 966, बागली में 742, उदयनगर में 838.40, कन्नाौद में 879, सतवास में 667 तथा खातेगांव में 1108 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। जिले में पिछले 24 घंटों में 13.33 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसमें देवास में 23, सोनकच्छ में 10, हाटपीपल्या में 10, बागली में 25, उदयनगर में 05, कन्नाौद में 10, सतवास में पांच तथा खातेगांव में 32 मिमी दर्ज हुई है।
पिछले साल अब तक यहे स्थिति थी
गत मानसून सत्र में अभी तक 1326.53 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। देवास में 886 मिमी, टोंकखुर्द में 1126 मिमी, सोनकच्छ में 1703 मिमी, हाटपीपल्या में 1630 मिमी, बागली में 1238 मिमी, उदयनगर में 1398.80, कन्नाौद में 1176, सतवास में 929 तथा खातेगांव में 1855 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी।
आयुष्मान कार्डधारियों के लिए जांच व परामर्श शिविर आज
देवास। अगर आप आष्युमान कार्डधारी हैं तो गुरुवार को जिला अस्पताल में निशुल्क जांच के साथ परामर्श दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। जिला नोडल अधिकारी डा. कमल मालवीय ने बताया कि योजना के तीन साल पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम योजना को पखवाड़े के रूप में 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नाौद, खातेगांव में निशुल्क बनवा सकते हैं।