MP के देवास में मिनी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सरियों से भिड़ने पर दो की मौके पर मौत
MP News: देवास जिले में चापड़ा-बागली मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बड़ा बेड़ा क्षेत्र में हुआ।
Publish Date: Sat, 09 Aug 2025 10:01:15 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Aug 2025 10:14:57 AM (IST)
Devas road accident: खड़े मिनी ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौके पर मौत।नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। देवास जिले में चापड़ा-बागली मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बड़ा बेड़ा क्षेत्र में हुआ, जहां सरियों से भरा मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। ट्रक के पीछे किसी भी प्रकार की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते बाइक सवार अंधेरे में ट्रक से जा टकराए।
जानकारी के मुताबिक, सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम निमलाय निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र मोहनलाल कोरकू और 26 वर्षीय लोकेश पुत्र जयपाल कुमरे बाइक से चापड़ा से बागली की ओर जा रहे थे। रास्ते में सरियों से लदा मिनी ट्रक खड़ा था, जिसका एक हिस्सा सड़क पर और बाकी किनारे पर था। ट्रक के पीछे केवल एक लाल कपड़ा बंधा था, जो रात के समय स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था।
अंधेरे में बाइक पीछे से ट्रक के सरियों से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमलापुर थाना पुलिस ने मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शनिवार को बागली के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर ने दोनों मृतकों की पहचान की पुष्टि की और बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।