देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष भजन संध्या का आयोजन होता है। इस वर्ष कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए भजन संध्या नहीं होगी, लेकिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 30 अगस्त को सादगी पूर्वक मनाया जाएगा। खाटू श्याम धाम मंदिर में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए बड़ा आयोजन न करते हुए खाटू नरेश का मनमोहक श्रृंगार होगा। बाबा को 56 भोग लगाया जाएगा। पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर प्रभु को माखन, मिश्री, खीर, चूरमे का भोग लगाया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक होगा। मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। उक्त जानकारी मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम प्रकाश बंसल ने दी।
परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की आवश्यकता रहती
देवास। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री हरिकृष्ण मानव गौसेवा संस्थान द्वारा उज्जैन रोड स्थित नागूखेड़ी गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। संस्थान सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि रविवार को कथा का तीसरे दिन भागवत रत्न पूज्य अर्चना शर्मा ने ध्रुव चरित्र एवं भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। उन्होंने कथा में कहा कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया। जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्ना करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि कहा कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए, क्योंकि बचपन कच्ची मिट्टी की तरह होता है। उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया कि कथा में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भक्तों को औषधीय एवं फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे और पौधारोपण भी किया जाएगा। जानकारी समिति मीडिया प्रभारी दुर्गा कुमावत ने दी।