नईदुनिया न्यूज, कमलापुर (देवास)। अंचल के कमलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोलाय में स्थित रियासतकालीन श्रीराम मंदिर में अज्ञात बदमाश ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मणजी व माता जानकी की मूर्तियों को खंडित कर दिया। यहां देररात तक जन्माष्टमी पर विविध आयोजन होने के बाद यह घटना रविवार सुबह हुई। घटना का पता चलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मामले की जांच कर आरोपित का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की गई।
मंदिर के पुजारी कपिल वैष्णव ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे जब मंदिर के पट खोले तब तक भगवान की मूर्तियां सुरक्षित थीं। सुबह छह बजे के आसपास श्रद्धालु रामेश्वर यादव मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आए तब भी भगवान की मूर्तियां सुरक्षित थीं लेकिन जब मंदिर पुजारी 6:30 के आसपास पहुंचे तो मंदिर के अंदर मूर्तियां खंडित मिलीं।
पुजारी ने इसकी सूचना मुख्य पुजारी कैलाश वैष्णव एवं ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणजन एकत्रित होकर थाना कमलापुर पहुंचे और आवेदन दिया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर स्टाफ के साथ मंदिर पहुंचे और जांच शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक आरोपित का सुराग नहीं लग सका था।
-अज्ञात आरोपित द्वारा मूर्तियां तोड़ने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। मैंने वहां जाकर स्थिति की जानकारी ली है। घटना की जांच की जा रही है।
-उपेंद्र नाहर, थाना प्रभारी कमलापुर।
-श्रीराम मंदिर पोलाय के पुजारी ने अज्ञात बदमाश द्वारा मंदिर में मूर्ति तोड़ने की सूचना मोबाइल फोन पर दी है। मैंने पटवारी को मौके पर जाने के लिए निर्देशित किया है।
-नीरज प्रजापति, तहसीलदार बागली।