देवास(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
महंगाई पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि तेल के दाम बढ़े लेकिन इसका कौन जिम्मेदार है। 70 सालों में किसकी सरकार रही है देख लें। महंगाई का सामना कर रहे हैं, इसे नियंत्रण में लाएंगे।
मंगलवार को मंत्री सिंधिया ने शिप्रा का पूजन कर आशीर्वाद यात्रा का श्रीगणेश देवास से किया। इसके बाद यात्रा एबी रोड पर पहुंची जहां जगह जगह सिंधिया का स्वागत हुआ। बाद में सिंधिया माता टेकरी पहुंचे और देवी चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन किए। इसके बाद वे शास्त्रीय गायक स्व. कुमार गंधर्व, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार राजकुमार चंदन, शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली के निवास पर पहुंचे। मीडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आदित्य दुबे अपने साथियों के साथ सिंधिया की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने सुबह करीब पौने 11 बजे जिले की सीमा में प्रवेश किया था। वे करीब छह घंटे देवास में रुके और शाम को लगभग साढ़े चार बजे शाजापुर के लिए रवाना हो गए। 18 अगस्त को यात्रा शाजापुर से खरगोन जिले में पहुंचेगी, यहां यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते है। 19 अगस्त को यात्रा इदौर पहुंचेगी।
सिंधिया के आगमन पर दो घंटे एबी रोड पर यातायात हुआ प्रभावित
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा एबी रोड से निकली। इस दौरान जगह-जगह मंच लगाकर सिंधिया का समर्थकों ने जहां स्वागत किया वहीं लोगों के लिए यह परेशानी का सबब भी बना। एबी रोड पर वन विभाग कार्यालय से लेकर इंदिरा गांधी की प्रतिमा तक मार्ग को करीब दोपहर बारह से दो बजे यानी दो घंटे के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। वन विभाग कार्यालय से यातायात को पुलिस ने गलियों में डायवर्ट कर दिया गया। दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। सिंधिया जब तक भाजपा कार्यालय से कार्यक्रम खत्म कर माता टेकरी दर्शन के लिए रवाना नहीं हुए तब तक एबी रोड के इस हिस्से पर आवागमन बाधित रहा। इतना ही नहीं सिंधिया की सभा भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर ही टेंट लगाकर आयोजित की गई। इसके लिए एक दिन पहले शाम से ही रोड आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंगलवार को शाम तक टेंट हटने का कार्य जारी रहा और तब तक मार्ग ब्लाक ही रहा। सिंधिया के स्वागत के लिए एबी रोड पर दोनों तरफ होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए। स्वागत मंच सजाए गए। कई पोस्टरों से प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की फोटो जहां नदारद दिखी वहीं कई से जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल गायब थे।