नईदुनिया प्रतिनिधि देवास। अंचल के नगर सतवास में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नशे की हालत में एक युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और चिल्लाने लगा। घटना सतवास के जतरा मैदान स्थित पानी की टंकी की है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी बीडी बीरा ने सूचना मिलते ही थाने से बल को रवाना किया। आरक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा सिविल ड्रेस में पानी की टंकी पर ऊपर चढ़कर बहुत ही सतर्कता और सूझबूझ से युवक को बातों में उलझाकर उसके नजदीक पहुंचकर पकड़ा। प्रधान आरक्षक रविराव जाधव एवं आरक्षक घनश्याम परमार द्वारा युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया।
यहां से युवक को सतवास पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम मुकेश पुत्र उमाशंकर पलासिया निवासी सतवास बताया। उसने पारिवारिक मामले में परेशान होने के बारे में भी बताया। युवक काफी ज्यादा नशे में था, ऐसे में उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सतवास पुलिस थाना प्रभारी बीरा ने बताया उनकी ड्यूटी खातेगांव क्षेत्र में मंत्री विजय शाह के दौरे में लगी हुई है। जैसे ही सतवास की घटना के बारे में पता चला वैसे ही पुलिस टीम को निर्देशित किया और कहा कि पानी की टंकी के ऊपर कोई भी स्टाफ यूनिफॉर्म में ना चढ़े। पुलिस को देखकर संबंधित युवक नीचे कूद सकता था या फिर कुछ और हंगामा खड़ा कर सकता था।
इसे भी पढ़ें... एमपी के DGP का अजीबो-गरीब बयान, कहा- रेप की घटना रोकना पुलिस के बस में नहीं...इनको बताया जिम्मेदार