धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में आयुष विभाग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने जा रहा है। जिले के आयुष औषधालयों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। जिले में नौ स्थान प्रस्तावित कर दिए गए हैं। इसके माध्यम से ग्रामीणों को योग, आहार, परामर्श सहित कई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
आयुष के डॉ. नरेंद्र नागर ने बताया कि आयुष के सिद्धांतों पर आधारित इलाज के लिए वेलनेस सेंटर की स्थापना होगी। इसमें ग्रामीणों को स्वयं की देखभाल के साथ योग, आहार, परामर्श और 12 चि-ति स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा दी जाएगी। साथ ही उच्च गुणवत्तायुक्त पंचकर्म, रोग प्रतिरोधक, स्वास्थ्य संवर्धक की सेवा हेल्थ सेंटरों में मिलेगी। सेंटरों पर औषधीय गार्डन विकसित किए जाएंगे। इसमें 16 औषधी व वनस्पतियों के परिचय और उनकी चिकित्सीय गुण के साथ बोर्ड लगाए जाएंगे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि जिले में 9 स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित होंगे। इसमें उमरकोट, मोरगांव, खोड़खेड़ा, कावरवां, खंडलई, देदला, धामनोद, मिंढा और कड़ोदकलां में सेंटर शामिल हैं।
---------------------------
फोटो कैप्शन...
25डीएचआर21
एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
धार। जिले में बारिश से कोविड केयर सेंटरों (सीसीसी) की सेवाओं पर थोड़ा असर पड़ा है। जिसे ठीक किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. संजय भंडारी और राजस्व विभाग की टीम ने सभी सीसीसी और क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया। दोनों ने सेंटरों के डॉक्टरों व स्टाफ से सेंटर की जानकारी ली। एसडीएम ने कोविड आइसीयू के कार्यों के जल्द करने के लिए कहा है। बता दें कि शहर के बाहर सीसीसी सेंटर व क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद रास्ते और बिल्डिंग में कुछ समस्या आ रही थी। जिसे ठीक करवा दिया है। व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है।
--------------------------------