मनावर। नईदुनिया न्यूज। नगर पालिका प्रांगण में चल रहे धरना प्रदर्शन के छठे दिन तहसीलदार ने भाजपा पार्षदों को उनकी मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस पर पार्षदों ने रविवार को अपना धरना समाप्त कर दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने बताया कि नगर पालिका में कांग्रेस की महिला अध्यक्ष न तो बैठक बुलाती हैं और न ही पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य किए जाते हैं। पार्षदों का कहना है कि सीएमओ हमेशा बीमार और छुट्टी पर रहते हैं तथा घर पर बैठकर ही कार्य करते हैं। जब भी उन्हें बुलाया जाता है, तो वे आते नहीं हैं। इस प्रकार नगर पालिका में कई प्रकार की अनियमितताएं होने की शिकायतें पार्षदों द्वारा की गई है। धरने पर बैठे पार्षदों ने तहसीलदार सीएस धार्वे को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। नपा उपाध्यक्ष अनीता सुरेश पाटीदार ने ज्ञापन में बताया कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को जो लाभ दिया जाना चाहिए, वह पात्र लोगों को नहीं दिया गया है। पार्षदों ने सीएमओ और नपा अध्यक्ष पर कई प्रकार की अनियमितता बरतने के आरोप लगाए हैं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, पार्षद सोनाली श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, कांतिलाल सोलंकी, पार्षद प्रतिनिधि रवि मित्तल, आशीष चौबे आदि उपस्थित थे।
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने 297 पीएम आवास के नए हितग्राहियों की सूची एसडीएम कार्यालय को भेज दी है। इसी प्रकार वर्ष 2013 से नामांतरण के जो प्रकरण लंबित थे, उनका निपटारा लगातार जारी है। मैं गत वर्ष ही यहां पदस्थ हुआ हूं। सीएमओ ने बताया कि पार्षदों की अनियमितता के संबंध में जो शिकायतें हैं, वे बोलने की बजाए मुझे आकर दिखाएं, तो सही। मैं उनका निराकरण करूंगा।
----------------------