पेज 13 के लिए
धार। विजयदशमी के दिन बाबा बंदी छोड़ के जन्मदिन मनाया गया है। प्रातः 3 बजे ढोल बाजे से बाबा की पगड़ी पालकी लाई गई। बाबा बंदीछोड़ जन्मोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा जल, गुलाब, दूध, दही, घी, शहद से अभिषेक किया गया। इसके बाद चादर चढ़ाई और आरती की गई। इसमे सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। बाबा को भोग के तौर बैंगन का भर्ता, मक्की की रोटी, खीर का चढ़ाकर प्रसादी वितरित की।
इसी प्रकार शीश समाधि की पूजा के बाद समिति के लोग और भक्तों द्वारा पालकी में बाबा की पगड़ी धूमधाम से निकाली।
रतलाम रोड पर बाबा की धड़ की समाधि की चादर बदली गई। गुलाब जल से अभिषेक के बाद बाबा को नाड़े की पगड़ी में सफेद साफा बांधा गया। भक्तों द्वारा बाबा को मावे का केक चढ़ाया गया व काटा गया। यहां पर सभी धर्मों के लोग मौजूद थे। सदभावना व सौहार्द के वातावरण में बाबा बंदीछोड़ का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव समिति के सदस्य गणेश खेर, प्रकाश ठाकुर, गग्गी रायकवार, राकेश चावड़ा, दिनेश पाल, योगेंद , दीपा, भीम मकवाना आदि उपस्थित थे। जानकारी गणेश खेर ने दी।
26डीएचआर24-धार में बंदी छोड़ बाबा की दरगाह पर आरती करते हुए भक्त ।
------------------------------------------------------------------------------------------------
पेज 13 की लीड के पैरेलल लगाई जा सकती है।
धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
शहर में सोमवार को दशहरे का पर्व मनाया गया। इसी दिन शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए डीआरपी लाइन में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा हर्ष फायर भी किया गया।
गौरतलब है कि शहर में डीआरपी लाइन में दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में हवन कर शस्त्र पूजन किया गया। विजयदशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि वह बुरा काम करने वाले आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। शस्त्र पूजन के बाद सभी अधिकारियों ने हर्ष फायर भी किया।
फोटो
26डीएचआर21 दशहरे पर डीआरपी लाइन में कलेक्टर व एसपी द्वारा हवन किया गया
26डीएचआर22- परंपरा अनुसार पूजा के साथ भूरा कोलो काट कर बलि देने की रस्म भी अदा की गई ।