धार(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कलंदर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता कामरान कुरैशी की याद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। समापन सुरेंद्र सिंह नीमखेड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली के पत्रकार पंकज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्ना हुआ।
इस अवसर पर शर्मा ने कामरान कुरैशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रथम लाकडाउन में कामरान की जरूरतमंदों के लिए की गई सेवा का जिक्र किया। रामचरित मानस के दोहों का अर्थ समझाते हुए कहा कि संसार में प्रत्येक मानव को जिंदगी के उद्देश्य को पूर्ण करना है तो समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करना आवश्यक है। इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डा. दीपक नाहर, डा. रफीक शेख और स्टाफ की कोविड-19 के समय दी गई सेवाओं की सराहना की। इनके सुझाव अनुसार कोविड प्रभावित परिवारों के पुर्नवास पर कार्य करने की योजना पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र सिंह नीमखेड़ा ने कामरान के कार्यों की प्रशंसा कर श्रद्धांजलि दी।
शिविर का उद्घाटन दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम ने मुजीब कुरैशी अध्यक्ष मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की अध्यक्षता में किया। कलंदर फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. रफीक शेख ने दवाइयों का निशुल्क वितरण किया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष जसबीर सिंह टोनी छाबड़ा सहित पार्षद मसीत अली कल्लू नेता, मोहन डामोर, सिद्धार्थ भूरिया, रोहित कामदार उपस्थित थे। संचालन दीपेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ दीपू ने किया। आभार प्रदर्शन आदिल कुरैशी ने किया। जानकारी आतिफ एम कुरैशी ने दी।
65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
धार। लायंस क्लब द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लायंस अरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन नकुल जोशी, दीनदयाल रसोई समन्वयक लायन हेमा जोशी एवं लैब टेक्नीशियन लायन प्रीतम वर्मा के नेतृत्व में झंडा वंदन कार्यक्रम हुआ। लायन सदस्य लोकेश मंडलोई, बलराम मारू, शैलेश चौहान, मुस्कान गोयल, निकिता निगवाल ने राष्ट्रगान के साथ सेवा की शपथ दिलाई। इस निशुल्क शिविर में 65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 200 मरीजों की शुगर टेस्ट के अतिरिक्त 245 पैथोलाजी जांच निशुल्क या नाममात्र शुल्क पर की गई। शिविर के समापन पर जोन चेयरपर्सन आशीष चौहान, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन संतोष भार्गव, राजीव जोशी आदि ने डाक्टर्स टीम एवं सहयोग योग का आभार व्यक्त कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए।
-------------------------------------------------