नईदुनिया न्यूज अमझेरा, धार। अमझेरा पुलिस ने हत्या के मामले में रविवार को खुलासा करते हुए अपने ही पिता की हत्या करने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। 18 साल के पुत्र ने अपने पिता को इसलिए मौत के घाट उतारा क्योंकि पिता उसे निकम्मा होने पर पत्नी के सामने ही ताना मारते थे। वहीं पैसे कमाने की चाह में पुत्र बड़ी छलांग लगाना चाहता था। वह कामयाब नहीं हो पाया।
ऐसे में पिता की बीमा राशि और संपत्ति हड़पने की चाह में इकलौते पुत्र ने ही पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या की थी। यह बेटा पैसे की लालच में इतना निर्दयी हो गया था कि उसने करीब 25 दिन पहले से मोबाइल पर हत्या करने के तरीके खोजने लगा था। पुलिस को गुमराह करने के बाद पिता की हत्या के बाद पुत्र ने ही पुलिस को पिता की हत्या हो जाने की सूचना दी थी।
सात अगस्त को अमझेरा के ग्राम बिजलिया खोदरा में एक व्यक्ति की लाश झोपडी में मिली थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी। जांच में पाया गया कि आरोपित मुन्ना मोहनिया ने ही सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरे पिता हेमराज मोहनिया की प्रतिदिन की तरह सुबह 6:30 बजे बिजलिया खोदरा के खेत पर गए थे। मुन्ना ने बताया था कि मेरे पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त हत्या के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हत्या में शामिल अज्ञात आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कहा गया था। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविंद्र सिंह बारिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। थाना अमझेरा की गठित टीम द्वारा उक्त हत्या की गंभीरता से जांच की गई। टीम द्वारा हत्या के इस अनसुलझे मामले को कई प्रकार से जांचा-परखा गया। कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था।
फिर पुलिस की नजर मृतक हेमराज के इकलौते पुत्र मुन्ना पर गई। इसका 4 माह पूर्व हेमराज ने जाति रीति-रिवाज से विवाह किया था। अमझेरा पुलिस ने मृतक के पुत्र के सबंध में हर प्रकार के तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। इसमें पाया गया कि पुत्र मुन्ना के पास आजीविका का कोई साधन नहीं था। इसको लेकर पिता अपने पुत्र को आए दिन ताने मारता था। गाली देता था और पुत्र को उसकी पत्नी के सामने जलील करता था।
इस बात से परेशान होकर मृतक के पुत्र मुन्ना मोहनिया ने लगभग 1 माह पूर्व से ऑनलाइन ट्रेडिंग करना शुरू किया था। इसमें लगभग 60-65 हजार रु का निवेश किया था। मुन्ना ने कुछ दिन पूर्व भी अपनी पत्नी को लेकर मजदूरी के लिए गुजरात जाने का प्रयास किया था। पैसे नहीं मिल पाने के कारण वह गुजरात नहीं जा सका था।
आरोपित मुन्ना के मोबाइल हिस्ट्री से पता चला कि आरोपित लगभग 20-25 दिन से अपने पिता को मारने के लिए अलग-अलग माध्यमों से रिसर्च कर रहा था। इसमें जहर देकर मारना, फांसी देकर मारने से संबंधित वीडियो थे। आरोपित द्वारा ऑनलाइन चाकू भी खरीदा गया था। कुछ दिन पूर्व उसके पिताजी को दैनिक उपयोग की दवाई में भी जहर मिलाकर उसके पिताजी को मारने की योजना बनाई थी। इस पर पुलिस ने मुन्ना से पूछताछ की। उसने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। पुत्र को ट्रेडिंग का शौक था। बहुत रुपये कमाना चाहता था।
अपने पिता के बीमा के 15 लाख रुपये मिलने का लालच था। पीकअप गाड़ी के फायनेंस पर पिता का बीमा होने से किश्त के रुपये नहीं भरने की भी सोच लिया था। साथ ही पिता द्वारा ब्याज पर दिए गए रुपये मिल जाएंगे, यह चाह भी थी। आरोपी ने 7 अगस्त को बिजलिया खोदरा वाले खेत पर जाकर कुल्हाड़ी से अपने पिता को सिर मे मारकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मुन्ना पुत्र हेमराज मोहनिया निवासी थाने के पीछे अमझेरा को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविंद्र कुमार बारिया व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।