नईदुनिया न्यूज, बदनावर, धार। ग्राम मुंडला में बीते 10 दिन में करंट लगने से 6 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। इसमें विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही सामने आने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीण सुभाष पाटीदार, खेमराज पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, भरत ठाकरे आदि ने बताया कि गांव में सार्वजनिक धर्मशाला के पास खुली जगह होने से मोर विचरण करते हैं।
बिजली कंपनी द्वारा वहां पेड़ों के पास ही 11 केवी लाइन के तार गत 6 माह पूर्व लगाए गए थे। उस दौरान ग्रामीणों ने पेड़ों के पास बिजली के तार लगाने से इन्कार भी किया था, किंतु उन्हाेंने एक नहीं चलने दी और तार खींच दिए। एक पेड़ तो वर्षों पुराना है। उसके बीच में खंभा लगाकर तार खींच दिए गए।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें…
ऐसे में पेड़ों पर मोर चढ़ने के बाद इन तारों से उन्हें करंट लग रहा है। इसलिए पिछले 10 दिन में ही 6 राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई। ग्रामीणों की मांग है कि यहां से 11 केवी लाइन को तुरंत हटाया जाए या पेड़ों की टहनियों को तार से दूर किया जाना चाए, ताकि न तो किसी पक्षी की मौत होगी और न ही पेड़ में करंट फैलने का डर रहेगा।
बीते तीन-चार माह में अकेले ग्राम बालोदा में ही सड़कों पर विचरण करने वाले श्वान करीब 15 मोरों को अपना शिकार बना चुके हैं। इस बारे में एसडीएम व सीईओ को भी पत्र देकर ग्रामीण व ग्राम पंचायत अवगत करवा चुकी है। इसमें श्वान पकड़ने की मांग भी रखी गई थी, किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्राम मुलथान में भी श्वानों ने तीन माह पूर्व करीब तीन मोरों का शिकार किया था।
पेड़ की कुछ टहनियों को हटाकर तार से दूर किया जाएगा। तीन-चार दिन में मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देख लेंगे। - संजय शर्मा, सुपरवाइजर, विद्युत वितरण कंपनी