बंजरा समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग
दु;घळर्-ऊि्झ।ी। बंजारा समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 10 Sep 2020 12:36:33 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Sep 2020 12:36:33 AM (IST)

दुधी। बंजारा समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम राष्ट्रीय बंजारा मिशन भारत संघ के लोगों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि बंजारा समाज का अब तक शोषण किया जा रहा है। यही कारण है कि समुदाय को भारत में 25 नामों में बांटकर अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। बंजारा समुदाय आठ राज्यों में एसटी और 12 राज्यों में एससी की कैटेगरी में हैं। वहीं मध्यप्रदेश में समाज को ओबीसी में रखा गया है, जो कि भेदभावपूर्ण है। मध्यप्रदेश में समाज के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश में बंजारा समाज को अनूसूचित जाति की श्रेणी में रखने की मांग की गई। यदि सरकार समाज इस बारे में जल्द निर्णय नहीं लेती है, तो मध्यप्रदेश में रेल रोको, रास्ता रोको, भूख हड़ताल जैसे उग्र आंदोलन किए जाएंगे। प्रदेशध्यक्ष जयसिंह, जिलाध्यक्ष सूरज मनावत, जगदीश मूड, महेश नायक, जितेन नायक, जीवन नायक, राहुल नायक, धर्मेंद्र नायक मौजूद थे।
फोटों 09 डीयुडी 02 कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौंपते बंजारा समाजजन।
--------------------------------------
शोक समाचार
अफजल भाई का इंतकाल
डही। मुर्गी व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता 47 वर्षीय अफजल भाई का बुधवार सुबह इंतकाल हो गया। जोहर की नमाज के बाद स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।
फोटो09डही06 अफजल भाई।
--------------------------------------