_2024623_204741.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला में रविवार को 94 वें दिन का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने उत्तरी भाग में किया। यहां खुदाई के दौरान 11 पुरावशेष प्राप्त हुए। इनमें पांच पुरावशेष चार से पांच फीट के हैं। एएसआइ ने इन सभी पुरावशेषों को अपने संरक्षण में ले लिया है।
याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया कि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक सर्वे हुआ। इसमें उत्तरी भाग में लगातार पुरावशेष और मूर्तियां प्राप्त हो रही हैं। बता दें कि भोजशाला में 22 मार्च से सर्वे चल रहा है।
खोदाई के दौरान कई प्रकार के कई पुरावशेष प्राप्त हुए हैं। सर्वे के पूर्व भी भोजशाला से कई पुरावशेष मिले थे, जो धार किला व मांडू के विभिन्न संग्रहालय में सरक्षित हैं।
वहीं, भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा है कि हाई कोर्ट ने भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में सर्वे के आदेश एएसआइ को दिए थे।
इसके तहत इस दायरे के क्षेत्र में एएसआइ ने दक्षिण, उत्तर और पश्चिम दिशा में तो सर्वे कर लिया है लेकिन भोजशाला के बाहर पूर्वी हिस्से में 50 मीटर क्षेत्र में सर्वे पूरा नहीं हुआ है।
उसे भी पूरा किया जाना चाहिए, क्योंकि कुछ पुरावशेष भोजशाला के बाहरी हिस्से में भी हैं। वे सभी धार्मिक, पुरातात्विक महत्व के हैं। इनमें कई मूर्तियां भी हैं।
उन सभी मूर्तियों व पुरावशेषों को संग्रहालय बनाकर गैलरी में रखा जाए। मूर्तियों को भोजशाला में विराजित किया जाए, जिससे भविष्य में जितने दर्शनार्थी व पर्यटक आएं, वे दर्शन और पूजन का लाभ ले सकें।