- भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक मां कृष्णाजी ने नारियों के महत्व पर डाला प्रकाश
सिंघाना। नईदुनिया न्यूज
पदवान, धनवान व सुंदर व्यक्ति कु छ समय ही अच्छे लगते हैं, लेकि न आपका व्यवहार व स्वभाव अच्छा है, तो जीवनभर अच्छे लगोगे। भगवान राम जैसा व्यवहार व स्वभाव बनाएं। ब्याह कर लाई लड़की से यह मत पूछो कि वह साथ में क्या लाई हैं। यह पूछों कि वह क्या-क्या छोड़कर आई हैं। मंदोदरी, अहिल्या, तारा, द्रौपती व सीता इन पांचों नारियों का स्मरण करने से घर में सुख-शांति बनी रहती हैं। भावना इंसान को भगवान बना देती हैं और वासना इंसान को शैतान बना देती है।
मां हरसिद्धि मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के छठे दिन शुक्रवार को कथा वाचक मां कृष्णाजी ने उक्त विचार व्यक्त कि ए। उन्होंने कहा कि भगवान जीव में मिलता है, तो भक्ति होती है और जीव भगवान में मिलता है, तो मुक्ति होती है। भौतिक जीवन में पुत्र प्यारा होता है। आध्यात्मिक जीवन में शिष्य प्यारा होता है। कि सी के प्रति बुरा भाव कभी मत रखना। झूठ ईमानदार के साथ, सच बेईमान के साथ, धर्मी अधर्मी के साथ और पतिव्रता वैश्या के साथ रहे, तो कै से निभे। जो सबकी सुनता है, वह राम है और जो कि सी कि नहीं सुनता वह रावण है। तुम्हारा बटुआ (पर्स) पुण्य से भरा है, तो स्वर्ग मिलेगा। बटुआ पाप से भरा है, तो नरक मिलेगा। बटुआ ज्ञान से भरा है, तो मोक्ष मिलेगा और बटुआ प्रेम से भरा है, तो परमात्मा मिलेगा। बिना पुरुषार्थ के कोई कार्य नहीं होता।
फोटोः-
05एसआईजी01 - सिंघाना में भागवत कथा में मौजूद श्रोता।
---------------------------------------------
स्काउट-गाइड ने रैली निकाल
कर दिया जागरूकता का संदेश
के सूर। नईदुनिया न्यूज
समीपी ग्राम नवासा में स्वीप प्लान अंतर्गत स्काउड-गाइड ने रैली निकाली। इसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, श्रमदान व मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली प्रभारी जुझारसिंह ठाकु र और कृष्णकांत शर्मा थे। प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र जोशी, शिक्षक संजय कु शवाह, अलका विश्वनोई, गंगा भिड़े, गायत्री चौहान व पूर्व सरपंच जसवंतसिंह नवासा मौजूद थे। आभार कमलकि शोर कर्मा ने माना।
चित्र 5 के इआर 04ः- केसूर के समीपस्थ ग्राम नवासा में बच्चों ने रैली निकाली।
---------------------------------------------