धार। मप्र में धार नगरपालिका परिषद को 2018 में 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में मध्यप्रदेश में नंबर 1 पर एवं देश में 13वां स्थान प्राप्त होने की विशेष उपलब्धि पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गौतम प्रजापत के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन धार के राजवाड़ा चौक पर कि या गया। नगरपालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान का सम्मान कि या गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकु ंदसिंह गौतम, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज दीक्षित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम, कांग्रेस नेता कन्हैयालाल लश्करी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष भाकर, परमार, सदाशिव सोंलकी थे। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेशसिंह पटेल, पूर्व पार्षद अशोक राठौर, पूर्व पार्षद टोनी छाबडा, कांग्रेस के समस्त पार्षदगण सभापति बंटी डोड आदि उपस्थित थे।
------------------------------
देवीजी मंदिर तक डामरीकरण करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
धार। नगरपालिका सभापति बंटी डोड के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम आवेदन दिया। जिसमें मांग करते हुए कहा कि 10 अक्टूबर से नवरात्र का पर्व प्रारंभ हो रहा है। देवीजी मेले का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कि या जा रहा है। इन 10 दिनों में देवीजी मेले में हजारों भक्त दर्शन करने दिन रात जाते है। छत्री चौराहे से लेकर देवीजी मेले प्रांगण तक का रोड जर्जर स्थिति में है। मार्ग पर बडे़-बडे़ गढ्डे भी हो गए है। भक्तजनों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग पीडबल्यूडी विभाग के अंतर्गत होकर उनके द्वारा ही रखरखाव कि या जाता है। इसलिए इस मार्ग की मरम्मत डामरीकरण से की जाए। जिससे आमजनता एंव भक्तजनों को सुविधा मिल सके । ज्ञापन में पार्षद सभापति शिखा राहुल वर्मा, सपना रिंकू यादव, पार्षद वाकीफ मोहम्मद, सिद्वार्थ उक्तभूरिया मनीष मावी, सुनील चौहान, मोहन डामोर, बबलू कु शवाह, रत्नेश जांगडे, आदि उपस्थित थे।
------------------------------
विकास की भावना को चरितार्थ कि या जा सकता
धार। विकास का प्रादर्श छिंदवाड़ा मॉडल विकास की अवधारणा का दस्तावेज है। इस पुस्तक में न सिर्फ छिंदवाड़ा के विकास की कहानी है बल्कि यह भविष्य के विकास का रोड मेप भी है। छिंदवाड़ा मॉडल विकास का ऐसा मार्ग है, जिस पर चल कर समुचे विकास की भावना को चरितार्थ कि या जा सकता है।
उक्त विचार छिंदवाड़ा मॉडल विमोचन अवसर पर पूर्व विधायक मोहनसिंह बुंदेला ने व्यक्त कि ए। धार विकास मंच द्वारा आयोजित इस विमोचन समारोह की अध्यक्षता हेमेंद्रसिंहउक्त पंवार ने की। सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन कि या गया। कार्यक्रम के आयोजक कु लदीपसिंह बुंदेला ने स्वागत भाषण दिया। इस पुस्तक के लेखक भास्करराव रोकडे़ ने पुस्तक प्रकाशन करने के अपने अनुभव से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की। उन्होंने कहा कि अगर छिंदवाड़ा मॉडल को मैं लिपिबद्ध नहीं करता तो मुझसे बड़ा अभागा कोई नहीं होता। छिंदवाड़ा मॉडल लिखकर मैंने अपने धर्म को निभाया है और मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि छिंदवाड़ा मॉडल सर्वांगीण विकास का व्यापक दृष्टिकोण है। इसे विकास की गीता भी निरुपित कि या।
कार्यक्रम को नपा अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निसार एहमद, डॉ मनोहर सिंह ठाकु र, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष छोटू शास्त्री, कु लदीपसिंह डंग, प्रेम पाटीदार, शकील खान आदि ने संबोधित कि या। इस अवसर पर पूर्व सांसद सूरजभान सोलंकी ने संबोधित करते हुए इस पुस्तक को विकास की सोच रखने वालों के लिए मार्गदर्शन पुस्तिका बताया। मंच पर पुष्पा शर्मा, लक्ष्मी जाट, सत्यशीलराव पंवार, महेंद्र धोका, विक्रमसिंह मंडलोई, रमेशचंद्र शर्मा, प्रमोद सेनापति, रमाकांत दुबे आदि उपस्थित थे। संचालन अजयसिंह ठाकु र ने कि या। आभार लोके श मकवाना ने माना।
09डीएचआर21-छिंदवाड़ा मॉडल विमोचन करते अतिथि
09डीएचआर22-धार में आयोजित समारोह में शामिल लोग
------------------------------
राजेश शर्मा ने देवी अहिल्या विवि में टॉप कि या
धार। वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एमजे में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में सर्वोच्च अंक हासिल किए। शर्मा को शासन ने इंदौर संभागीय पत्रकार अधिमान्यता समिति का सदस्य भी बनाया है। मास्टर ऑफ जर्नलिज्म सत्र 2107-18 के दौरान कि सानों में जागरुकता लाने में मीडिया की भूमिका का अध्ययन, कि सान सुविधा पोर्टल के विशेष संदर्भ में पर एक लघु शोध प्रबंध अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शर्मा के मार्गदर्शन और प्रो वंदना जोशी के निर्देशन में प्रकाशित कि या था। पत्रकार राजेश शर्मा लेखक एवं प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ भी है।
09डीएचआर33-पत्रकार राजेश शर्मा
------------------------------
कॉमेडी कार्निवाल का आयोजन कि या
धार। अग्रवाल समाज धार के द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को रात्रि में अग्रवाल क्रिएटिव थिंकर्स ग्रुप के द्वारा कॉमेडी कार्निवाल का आयोजन कि या गया। इसमे विनोद दुसाने एवं ग्रुप द्वारा एक से एक प्रस्तुति दी गई। वहीं मंगलवार को अग्रसेन बालिका मंडल के द्वारा आयोजित बॉटल प्लांटेशन में जूनियर में प्रथम रिद्धिमा पंकज अग्रवाल, सीनियर में अदिति राके श मालक विजेता रही। वही लक्की गेम, मॉम एण्ड कि ड्स की प्रतियोगिता हुई। अग्रसेन जयंती महोत्सव द्वारा सुबह 10 बजे अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन जी का महापूजन के बाद आरती का आयोजन होगा। पूजन के पश्चात दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत निर्धन एवं जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसादी करवाई जाएगी। पूजन के पश्चात तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, शाम 6 बजे से अग्रसेन चौक से अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके पश्चात पारितोषिक वितरण एवं सभा नवांकु र बेटी एवं माता-पिता का सम्मान कि या जाएगा। जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने दी।