दसाई। परसूलिया कला तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा में गत दिनों पाटीदार समाज की ज्योति पाटीदार को उसके घर पर ही मुंह में कपड़ा ठूंसकर जिंदा जला दिया गया था। हत्या से पहले हत्यारों ने ज्योति पाटीदार के साथ दुष्कर्म भी कि या था। इसे लेकर सरदार पटेल युवा संगठन और पाटीदार समाज द्वारा रविवार को पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी कीर्ति तोमर को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। ज्ञापन का वाचन सरदार पटेल युवा संगठन के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कि या। मुके श के वलजी, बालमुकु ंद वालाशिवा, दिनेश पटेल, मनोज धन्नाजी, विक्रम पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, मुके श पटेल, दिनेश वालाशिवा, आजाद वालाशिवा, ईश्वर भग्गापिथा, रामकरण पटेल, कृष्णा पाटीदार, नारायण पाटीदार, शेखर, सोनू, अश्विन पाटीदार आदि उपस्थित थे।
चित्र-
08 डीसीआई 02 दसाई पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी कीर्ति तोमर को ज्ञापन देते सरदार पटेल युवा संगठन के पदाधिकारी। 1
------------------------------------------------
गांव के विकास में सहयोग देने पर सरपंच सहित कई महिलाओं का सम्मान
दसाई। नईदुनिया न्यूज
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत में रविवार को ग्राम सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता सरपंच प्रेमाबाई बामनिया ने की। ग्राम सभा में कई प्रस्ताव पारित कि ए गए। पंचायत द्वारा कालीबाई परमार और पंच सुमित्रा कटारा को श्रेष्ठ कार्य करने पर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित कि या गया। सरपंच प्रेमाबाई बामनिया का दसाई के विकास में सहयोग देने तथा श्रेष्ठ स्वसहायता समूह चलाने वाली कई महिलाओं का सम्मान कि या गया। ललिता पटेल, दुर्गा परमार, सुनीता चौहान, दाखा परमार, संगीता ताड, रेखा राठौड़, मूलीबाई पाल, सचिव राके श भाटी, उपसरपंच दिनेश पटेल, नारायण मुकाती, नरेंद्र पंवार, शिवनारायण पाटीदार, रामप्रसाद परमार आदि उपस्थित थे। उधर, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी कीर्ति तोमर का खेल व पर्यावरण विकास समिति ने सम्मान कि या। समिति के पवन भूत, भरतलाल भूत, जितेंद्र जैन, मनीष पाटीदार, मंगेश वालाशिवा, राके श भग्गाभेरा, सुखराम पटेल, मनोज पाटीदार, पंकज सुनारिया, संजय पाटीदार आदि उपस्थित थे।
चित्र-
08 डीसीआई 04 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत दसाई में सरपंच प्रेमाबाई बामनिया और कालीबाई परमार का सम्मान कि या गया।
------------------------------------------------
कृष्ण की निकाली बरात, हल्दी-मेहंदी लगाकर गाए मंगल गीत
के सूर। ग्राम खाचरोदा की पाटीदार धर्मशाला में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा में कृष्ण-रुक्मणि विवाह का आयोजन कि या गया। भगवान कृष्ण की बरात गांव में उत्साह के साथ निकाली गई। इस दौरान कृष्ण के जयकारे लगाए गए। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत कि या गया। कथा परिसर में महिलाओं ने हल्दी-मेहंदी लगाकर मंगल गीत गाए। कथाकार पं. राजेश्वर महाराज ने कहा कि जीवन रुपी भवसागर को पार करने के लिए सत्संग जरुरी है। सत्संग से ही हम इस जन्म के साथ अगला जन्म भी सुधार सकते है। उन्होंने भगवान कृष्ण-रुक्मणि विवाह प्रसंग बड़े ही सरल ढंग से सुनाया। कंस वध का वर्णन भी कि या। भगवान कृष्ण-रुक्मणि विवाह के दौरान अनेक प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया। आरती कर प्रसादी बांटी गई। कथा रोजाना दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चल रही है। जिसे सुनने अनेक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
चित्र-
8 के ईआर 02। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कृष्ण-रुक्मणि विवाह का आयोजन कि या गया।
8 के ईआर 03 रुक्मणि विवाह के दौरान झूमतीं महिलाएं।
-------------------------------------------------
-------------------------------------