गंधवानी। यहां से करीब नौ किलोमीटर दूर थाने के ग्राम अवल्दामान के पटेलपुरा में एक महिला की लाश अधजलि अवस्था में मिली है। ग्रामीण सुबह मवेशी चराने गए थे। तब कुछ लोगों ने जली हुई लाश देखी व ग्राम के चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार ने गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे को खबर की। इसके बाद गंधवानी थाने से टीआई जयराम सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close