अवल्दा में महिला की अधजली लाश मिली
गं;घळर्-ऊि्झ।वानी। यहां से करीब नौ किलोमीटर दूर थाने के ग्राम अवल्दामान के पटेलपुरा में एक महिला
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 29 Sep 2020 11:55:01 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Sep 2020 11:55:01 PM (IST)
गंधवानी। यहां से करीब नौ किलोमीटर दूर थाने के ग्राम अवल्दामान के पटेलपुरा में एक महिला की लाश अधजलि अवस्था में मिली है। ग्रामीण सुबह मवेशी चराने गए थे। तब कुछ लोगों ने जली हुई लाश देखी व ग्राम के चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार ने गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे को खबर की। इसके बाद गंधवानी थाने से टीआई जयराम सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।