सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी व्रत
उमरबन। जनपद पंचायत मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में करवा चौथ का पर्व बु;घळर्-ऊि्झ।वार को मन
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 04 Nov 2020 12:39:51 AM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Nov 2020 12:39:51 AM (IST)
उमरबन। जनपद पंचायत मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में करवा चौथ का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। पर्व के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी। व्रत के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री खरीदकर पूजा-पाठ कर करवा चौथ का त्यौोहार मनाया जाएगा। उमरबन सहित भानपुरा, कालीबावड़ी, सुरानी, आमसी, पिपलिया, बड़िया, उमरबन खुर्द आदि गांवों की महिलाएं सामग्री खरीदकर व्रत रखेंगी। मान्यता है कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पत्नी अपने पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं एवं निर्जल उपवास रखती हैं। करवा चौथ का व्रत सभी हिंदू विवाहिता के लिए विशेष महत्व का दिन माना जाता है।
--------------------------------
सीएमओ ने पदभार किया ग्रहण
राजगढ़। तमाम अटकलों के बाद सोमवार शाम को नगर परिषद में नवागत सीएमओ देवबाला पिपलोनिया ने पदभार ग्रहण किया। जानकारी के मुताबिक पिपलोनिया इससे पूर्व हरदा जिले में परियोजना अधिकारी रही हैं। इनके पूर्व नगर परिषद में बतौर प्रभारी सीएमओ रहे सुरेंद्रसिंह पंवार नगर परिषद में ही लेखापाल के मूलपद पर कार्यरत हैं।
--------------------------------