बालोदा (कंकराज) (नईदुनिया न्यूज)। बालोदा से कठोड़िया जाने वाले रास्ते की हालत दयनीय हो गई है। जनसहयोग से ग्रामीणों ने मुरम बिछाकर मार्ग सुधारा था, ताकि खेतों में जाने में आसानी हो, लेकिन पवन चक्की लगाने वाली कंपनी के भारी वाहनों के आवागमन के कारण मार्ग खस्ताहाल हो गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मार्ग की मरम्मत की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
बारिश से पहले इस मार्ग को किसानों द्वारा चंदा राशि लगभग दो लाख 50 हजार रुपये एकत्रित कर मुरम बिछाकर बेहतर किया गया था, ताकि फसल पकने पर घर लाने व खेतों में आने-जाने में कोई परेशानी न हो सके, किंतु क्षेत्र में पवन चक्की लगने का कार्य जोरों पर है। मार्ग से पवन चक्की लगाने वाली कंपनी के भारी वाहन गुजर रहे हैं, जिससे मार्ग की हालत बदतर हो चुकी है। नियम के मुताबिक किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में नुकसानी होती है, तो उसकी भरपाई संबंधित कंपनी को करनी होती है, लेकिन इसके विपरीत पवन चक्की कंपनी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। समस्या से परेशान होकर बालोदा, दांगीखेड़ी, खेड़ी, कठोड़िया, पडूनिया आदि गांवों के ग्रामीणों ने बदनावर एसडीएम वीरेंद्रकुमार कटारे को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिकायत के साथ ही चेतावनी दी है कि समय पर कार्रवाई नहीं हुई और रास्ते की पुनः मरम्मत नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। कंपनी के वाहन निकलने नहीं दिए जाएंगे। इस पर एसडीएम ने तुरंत पवन चक्की कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बालोदा के भाजपा नेता सुनील पाटीदार (सन्नाी बाबा), तूफानसिंह चंदेल, घनश्याम पाटीदार, विनोद शर्मा, भारत कटारा, जगदीश भातोड़िया, निर्भय वसुनिया, अभिषेक रतन रामपाल, गोकुल गोपाल राठौर, श्यामदास, अजय चौहान, बंटी, सुनील, भूरा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।