बाग (नईदुनिया न्यूज)। कुक्षी-बाग-जोबट-रानापुर-झाबुआ मार्ग के दिन अब फिरने वाले हैं। जर्जर मार्ग से लोगों को शीघ्र ही मुक्ति मिलने वाली है। एमपीआरडीसी द्वारा मार्ग की मरम्मत का टेंडर मंजूर कर लिया गया है। इससे गुजरात के अहमदाबाद, वड़ोदरा एवं दाहोद जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी।
110 किमी लंबे मार्ग पर गंगोत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा टोल वसूली की जा रही थी। पहला टोल कुक्षी के समीप कवडियाखेड़ा में और दूसरा टोल झाबुआ जिले के रानापुर के समीप था। टोल लेने के बाद भी मार्ग का संधारण कंपनी नहीं कर रही थी। इससे यात्री परेशान हो रहे थे। वाहनों में टूट-फूट हो रही थी। पिछले दो बरस से इस जर्जर मार्ग से लोग गुजर रहे थे। इसी को लेकर लगातार नईदुनिया ने 10 से अधिक खबरें प्रकाशित की थी।
ठेकेदार के भुगतान से काटेंगे राशि
एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक श्याम गुप्ता ने बताया कि कंपनी द्वारा टोल लेने के बाद भी मार्ग का संधारण नहीं किया जा रहा था। इस पर भोपाल स्तर पर शासन ने निर्णय लिया है कि नए टेंडर लगाकर मार्ग का संधारण किया जाए और राशि ठेकेदार को दिए जाने वाले भुगतान में से काटी जाए। इसी कार्ययोजना के तहत पीथमपुर के एक निजी ठेकेदार का टेंडर विभाग ने मंजूर कर लिया है। करीब 16 करोड़ की लागत से 50 किमी वाले हिस्से का संधारण किया जाएगा।कुछ जगह उखाड़कर नई सड़क बनाई जाएगी जबकि कुछ जगह गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।
नईदुनिया को दिया धन्यवाद
कनवाड़ा निवासी अंसार खान का इसी मार्ग से आना-जाना लगा रहता है। मार्ग का संधारण होने पर उन्होंने नईदुनिया को धन्यवाद दिया है। इस मार्ग पर नीमथल, रणजीतगढ़, कनवाड़ा, सेवरिया, बेटवासा, वरखेड़ा सहित 25 हजार से अधिक लोग निवासरत हैं, जो कि ऊबड़-खाबड़ मार्ग से जोबट पहुंचते थे। अब इन्हें जोबट जाने में सुविधा होगी जबकि अंतरप्रांतीय मार्ग से गुजरात जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी।