
कपिल पारीख
मांडू (नईदुनिया न्यूज)। ऐनवक्त पर आए सरकार के रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश के बाद नववर्ष के जश्न में खलल पैदा हो गया है। हसीन वादियों और ऐतिहासिक परिवेश में जश्न मनाने देश-विदेश से सैलानी यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में जुटते हैं। आयोजक और होटल व्यवसायी पसोपेश में हैं, तो सैलानी फोन खड़-खड़ाकर हालातों की जानकारी ले रहे हैं। बड़े पैमाने पर नववर्ष के स्वागत के लिए चल रही तैयारी अचानक थम-सी गई है।
नववर्ष के आगमन और इस बीच 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक मांडू उत्सव के आयोजन को लेकर यहां बेहद उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि क्रिसमस से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आएंगे, लेकिन अब सरकारी आदेश को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है।
मालवा रिसोर्ट और रिट्रीट फुल बुक
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग इंदौर के रीजनल मैनेजर एनके स्वर्णकार ने बताया कि मांडू में विभाग के मालवा रिसोर्ट और मालवा रिट्रीट 24 दिसंबर से तीन जनवरी तक फुल बुक हैं। उज्जैन के रिसोर्ट भी इन दिनों पूरी तरह फुल हैं। 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक हनुमंत्या के भी हमारे होटल्स में फुल बुकिंग है। इस वर्ष विभाग सैलानियों के लिए मांडू की मालवा रिसोर्ट और उज्जैन की अवंतिका पैलेस में नए साल को लेकर सैलानियों के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन भी करने वाला है, लेकिन सरकारी आदेश आने के बाद अब यह मुश्किल नजर आ रहा है। इसके बाद भी हम अपने स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इधर, निजी होटल्स में भी बुकिंग की स्थिति अच्छी है और यहां सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां की जा रही थीं। कहीं संगीत संध्या, कहीं डीजे नाइट, तो कहीं कैंडल फायर पार्टी के लिए तैयारियां जारी हैं। इधर, क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश को लेकर भी बड़ी संख्या में सैलानियों के आगमन को देखते हुए यहां तैयारियां की गई हैं।
इधर, मांडू उत्सव के कार्यक्रम भी रात 10ः45 तक
मांडू उत्सव को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। यहां दिनभर गतिविधियों के साथ रात को मंचीय आयोजन होना है। इवेंट कंपनी के मीडिया प्रभारी आयुष गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश का पूरा पालन होगा। मांडू उत्सव के दौरान होने वाले आयोजनों की समय अवधि निश्चित रहेगी और प्रतिदिन कार्यक्रमों का समापन रात 10ः45 बजे के पहले कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर की रात मांडू उत्सव के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन होना है। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम जल्द शुरू कर निर्धारित समय में इसका समापन कर दिया जाएगा।