नईदुनिया न्यूज, बदनावर धार(Dhar News)। धार जिले के बदनावर में यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा अपने घर पर 23 वर्षीय युवक की उपचार करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए बड़नगर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
युवक के साथ आए स्वजन स्वास्थ्य कर्मचारी को पकड़कर वाहन में बैठाकर ले जा रहे थे, लेकिन वह मारपीट के डर से वाहन से कूदकर पुलिस थाने चला गया। युवक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कर शव स्वजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
युवक का नाम हरिओम पुत्र मानसिंह नायक बंजारा निवासी भीखेपुरा इटावा उत्तर प्रदेश बताया गया है। उसे बुखार आने से दो-तीन दिन से ग्राम मुलथान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एमपीडब्ल्यू देवदास दुबे द्वारा अपने एकवीरा रोड स्थित निवास में इलाज किया जा रहा था।
शनिवार शाम उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल लाए। बाद में उसे बड़नगर रेफर किया, किंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वापस शव अस्पताल लाए तथा पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चुरी रूम में रखवाया। रविवार को स्वजन के आने बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।
हरिओम इलाके में फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता था और इस समय यहां ग्राम पिटगारा में डेरे में रह रहा था। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर ने झोलाछाप और अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में समिति गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन कार्रवाई धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो पाई।
अनेक लोग आधे-अधूरे ज्ञान से मरीजों का उपचार कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। बदनावर टीआइ दीपकसिंह चौहान ने बताया कि युवक की मौत के मामले में मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। उसके बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी।