Dhar News: 5 महीने पहले खरीदी नई कार में अचानक लगी आग, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान
Dhar News: धार जिले के महू-नीमच मार्ग पर कार में अचानक लगी आग, कुछ ही देर में हो गई खाक।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 08 Jun 2023 11:18:20 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jun 2023 11:52:57 AM (IST)
Dhar News: धार। धार जिले के महू-नीमच मार्ग पर मुसावदा के नजदीक चलती हूई वैगन आर कार में अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके बाद कार चालक और उसका साथी तत्काल गाड़ी रोक कर बाहर कूदे और देखते ही देखते कार से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी। पूरी का धू-धू कर जलने लगी और थोड़ी ही देर में बीच सड़क पर पूरी कार जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है की लगभग 5 महीने पहले ही नई कार खरीदी थी।
नागदा से अपने घर लौट रहे थे
घटना बुधवार रात 9 बजे के लगभग की है, जब घाटाबिल्लोद के पास दंगोठा गांव के निवासी वाजिद खान और उनका साथी दोनों नागदा से अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक मुसावदा गांव के पास कार में आग लग गई और दोनों ही समय रहते गाड़ी से उतर गए।
दूर से दिखाई दे रही थी आग
कार की आग इतनी भयावह थी उसकी लपटें दूर से ही दिखाएं दे रही थी, जिसे देखकर तमाम लोग वहां इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना मिलने के बाद सादलपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किंतु इस दौरान पूरी कार जलकर राख हो गई, समय रहते ही दोनों गाड़ी से उतर गए अन्यथा दोनों की जान जा सकती थी। कार में आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई।