Ganpati Ghat Accident: गणपति घाट की नई सड़क के ओवर ब्रिज से 50 फीट नीचे गिरा ट्राला, ड्राइवर और कंडक्टर की मौत
धार जिले के गणपति घाट पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्राला 50 फीट नीचे गिर गया। हादसे में ट्राले के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्राला गेहूं से भरा हुआ था और अनियंत्रित होकर नई सड़क के ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया।
Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 12:37:18 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 12:46:11 PM (IST)
गणपति घाट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त ट्राला।HighLights
- इंदौर से धामनोद की तरफ जा रहा था गेहूं से भरा हुआ ट्राला।
- बाकानेर गांव के पास ब्रिज के मोड़ पर अनियंत्रित होकर नीचे गिरा।
- ट्राले में सवार ड्राइवर और कंडक्टर की दबने से मौत हो गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुजरी, धार (Dhar News)। राऊ -खलघाट फोरलेन के गणपति घाट की नई सड़क पर देर रात को एक सड़क हादसा हो गया। नई सड़क के ओवर ब्रिज के मोड़ पर ट्राला अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्राले में सवार ड्राइवर और कंडक्टर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को एंबुलेंस की मदद से धामनोद अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर काकड़ादा पुलिस पहुंची।
जानकारी अनुसार इंदौर की ओर से आकर धामनोद की तरफ जा रहा ट्राला क्रमांक एमपी 09 एचजी 0954 गणपति घाट के नई सड़क के ग्राम बाकानेर में ब्रिज के मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 50 फिट ब्रिज के निचे जा गिरा।
दबने से हो गई मौत
![naidunia_image]()
हादसें में ट्राले में सवार ड्राइवर और कंडक्टर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ड्राइवर और कंडक्टर को 108 एम्बुलेंस कि मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्राला गेहूं से भरा हुआ था। हादसें में ट्राला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हे।