ये अमझेरा का वीरू है... शराब के नशे में थाना परिसर की टंकी पर चढ़ा, एक घंटे तक चला कूदने का ड्रामा
शराब के नशे में विनोद नामक युवक थाना परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ गया और करीब एक घंटे तक कूदने की धमकी देता रहा। पुलिस, जनप्रतिनिधि और स्वजनों की समझा ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 01 Dec 2025 05:48:46 PM (IST)Updated Date: Mon, 01 Dec 2025 05:48:45 PM (IST)
शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवकनईदुनिया प्रतिनिधि, अमझेरा। थाना परिसर के पास बनी पानी की टंकी पर सोमवार दोपहर को विनोद नामक युवक शराब के नशे में चढ़ गया। करीब एक घंटे तक वह टंकी से कूदने की धमकी देता रहा। युवक ने टंकी के ऊपर से अपना मोबाइल नीचे फेंक दिया और शर्ट भी उतारकर फेंक दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए लगातार समझाइश देती रही, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था।
दो–तीन बार टंकी पर खतरनाक तरीके से लटका युवक
इस बीच आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और कई लोग अपने-अपने मोबाइल से घटना के फोटो व वीडियो बनाने लगे। युवक कई बार लटका टंकी पर मौके पर सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना, उपसरपंच अर्जुनसिंह मोहनिया सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और युवक को समझाकर नीचे उतरने की कोशिश करते रहे। युवक बार–बार कूदने की धमकी देता रहा और दो–तीन बार टंकी पर खतरनाक तरीके से लटक भी गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
स्वजन के पहुंचने पर युवक नीचे उतरा
सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बड़ा जाल (सेफ्टी नेट) भी मंगवा लिया था, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। घटना की खबर मिलते ही युवक की मां और अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार युवक स्वयं टंकी से नीचे उतर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक शादी–समारोह में ढोल बजाने और साउंड सिस्टम लगाने का कार्य करता है।
इसे भी पढ़ें... 'हर बच्चे के बस्ते में होनी चाहिए गीता..,' CM डॉ. मोहन ने बताया कैसे लाइफ बैलेंस करना सिखाता है हमारा ग्रंथ