नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका के खिलाफ गंभीर अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षिका शराब पीकर स्कूल पहुंची और हंगामा किया। वीडियो बहुप्रसारित हुआ है, जिसमें नजर आ रहा है कि समझाइश देने पर शिक्षिका कह रही है कि तुमने कुछ बोला तो बारह बजा दूंगा, ये मेरा स्कूल है।
म प्र के धार जिले में सिंघाना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक महिला अध्यापिका को लोग शराब पीकर स्कूल नहीं आने देते।
नशे में लड़खड़ाती अध्यापिका कविता कोचे ने लाख समझाया कि 'मैं तुम्हारे बारह बजा दूंगी', लोग फिर भी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। pic.twitter.com/M4fXiglY0P
— Subhash (@Subhash2453) June 24, 2025
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है। शिक्षकों की शिकायत के अनुसार, शिक्षिका कविता कोचे विद्यालय में लगातार शराब के नशे में पहुंचती है और स्टाफ व विद्यार्थियों के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कोचे का यह व्यवहार स्कूल के अनुशासन को नुकसान पहुंचा रहा है और बच्चों के मानसिक एवं नैतिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
विद्यालय स्टाफ ने बताया कि यह स्थिति बीते कई दिनों से निरंतर बनी हुई है और समझाइश देने के बावजूद शिक्षिका के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब कलेक्टर स्वयं सिंघाना ब्लॉक के भ्रमण पर थे, जिससे यह सवाल भी उठता है कि क्या अधिकारियों को जमीनी हकीकत की जानकारी है? स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि यदि कलेक्टर अचानक मनावर ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण करे, तो अधिकांश शालाओं में शिक्षकों की अनुपस्थिति या अन्य अव्यवस्थाएं उजागर हो सकती हैं।
'शिक्षिका के शराब पीकर आने की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को भेजेंगे। वहीं से कार्रवाई की जाएगी।'
- भरत जांचपुरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनावर
उसे भी पढ़ें... MP के स्कूल में बंक मारना अब शिक्षकों को महंगा पड़ेगा, App से लगानी होगी हाजिरी