नईदुनिया न्यूज, बदनावर। ग्राम बखतपुरा से आगे दोतरिया रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां भी हंगामा हुआ। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। घटना के संबंध में फरियादी प्रताप पुत्र प्रेमसिंह सिंगार निवासी डोकलियापाड़ा की रिपोर्ट पर कुंदन प्रजापत एवं अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
फरियादी प्रताप ने रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार शाम अपनी बाइक से दोतरिया जा रहे था। उनके आगे गांव के ही विजय पुत्र हीरालाल एवं विनोद पुत्र राधू अपनी बाइक से चल रहे थे। जैसे ही वे बखतपुरा से आगे प्रजापत के मकान के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही बाइक एमपी11, एनई6740 ने तेज गति और लापरवाही से विजय की बाइक को टक्कर मार दी। इससे विजय और विनोद सड़क पर गिर पड़े और मौके पर लोग एकत्र हो गए।
जातिसूचक गालियां दी, डंडे से हमलाफरियादी के अनुसार कुंदन प्रजापत डंडा लेकर आया और विजय एवं विनोद को जातिसूचक शब्दों से गालियां देकर मारपीट करने लगा। उसने कहा कि तूने हमारे रिश्तेदार का एक्सीडेंट कैसे कर दिया, कहकर हमला किया। बाद में दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद दोनों पक्ष अस्पताल पहुंचे, जहां झगड़ा फिर बढ़ गया और हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। इस विवाद में दूसरे पक्ष की कुछ महिलाएं भी घायल हुईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। हालांकि अभी तक दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।