गंधवानी। यहां से करीब नौ किलोमीटर दूर थाने के ग्राम अवल्दामान के पटेलपुरा में गत दिनों एक अज्ञात महिला की लाश अधजली अवस्था में मिली थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी। इसमें लाश की पहचान 30 वर्षीय केशरबाई पत्नी बकन निवासी नर्मदा नगर निसरपुर की रूप में हुई है। अज्ञात आरोपितों द्वारा उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके शव को जला दिया था। पुलिस ने जांच के आधार पर सोहन पुत्र सुकलाल वास्केल निवासी ग्राम उदियापुरा पटेलपुरा व उसके साथियों पर संदेह जताते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि ग्रामीण सुबह मवेशी चराने गए थे, तब कुछ लोगों ने जली हुई लाश देखने के बाद ग्राम के चौकीदार को सूचना दी थी।
------------------------------
Posted By: Nai Dunia News Network