कार्डियोवस्कुलर डिजीज पर फैलोशिप के लिए कमलेश्वर सिंह का चयन
धार। मेडिकल से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चेन्नाई के प्रतिष्ठित संस्थान रिच लिली द्वारा मीडिया फैलोशिप देश के उन पत्रकारों को दी जाती है जो शोध परक व खोजी पत्रकारिता करते हैं । इस बार रिच मीडिया फैलोशिप 2020 अवार्ड के लिए देशभर के 17 पत्रकारों का चयन किया गया है, इसमें धार के पत्रकार कमलेश्वर सिंह सिसोदिया का चयन कार्डियोवस्कुलर डिजीज
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 22 Oct 2020 06:53:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Oct 2020 06:53:32 PM (IST)
धार। मेडिकल से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चेन्नाई के प्रतिष्ठित संस्थान रिच लिली द्वारा मीडिया फैलोशिप देश के उन पत्रकारों को दी जाती है जो शोध परक व खोजी पत्रकारिता करते हैं । इस बार रिच मीडिया फैलोशिप 2020 अवार्ड के लिए देशभर के 17 पत्रकारों का चयन किया गया है, इसमें धार के पत्रकार कमलेश्वर सिंह सिसोदिया का चयन कार्डियोवस्कुलर डिजीज पर मीडिया फेलोशिप के लिए किया गया है।