धार (नईदुनिया प्रतिनिधि) । जिला मुख्यालय पर चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने को लेकर धार विधायक नीना वर्मा ने सोमवार को भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने जिले की उपलब्ध सुविधाओं तथा यहां पर संभावना को लेकर विस्तृत कार्ययोजना भी प्रस्तुत की है। उस पर मंत्री सारंग ने अपनी ओर से आश्वासन दिया है कि वह हर संभव प्रयास करेंगे कि जिला मुख्यालय पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध हो। वर्तमान में धार व पीथमपुर आबादी के लिहाज से व्यापक हो चुके हैं। इसलिए यहां पर चिकित्सा महाविद्यालय की बहुत अधिक आवश्यकता है।
केंद्र शासन की व्यवस्था अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में ऐसे महाविद्यालय होना चाहिए। इस तरह के प्रविधानों के तहत चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने तहत भी की उम्मीद की जा रही है। जिले की आबादी करीब 25 लाख हो चुकी है। यहां पर जिला मुख्यालय पर करीब 108 साल पुराने भवन में चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा है। चिकित्सालय में जनप्रतिनिधि और प्रशासन के माध्यम से विभिन्ना सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। यहां पर ऑपरेशन से लेकर अन्य कई व्यवस्थाएं बहुत ही बेहतर स्थिति में आ चुकी हैं। खासकर सामुदायिक उत्तरदायित्व के तहत यानी सीएसआर फंड के तहत यहां पर बड़े स्तर पर काम हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां पर अब चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की जा सकती है।
इस संबंध में धार विधायक नीना वर्मा ने सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की आवश्यकता है। यहां की सात विधानसभाओं में इस तरह की सुविधा नहीं है। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 500 से अधिक ओपीडी होती हैं। साथ ही प्रतिमाह 400 से अधिक ऑपरेशन भी हो रहे हैं। यहां जमीन की उपलब्धता भी है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी हैं। इसको लेकर एक व्यापक मसौदा तैयार किया गया है।
विस्तृत प्लान बनाया है
इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर इस तरह का महाविद्यालय होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे यहां के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्कृष्टता आएगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी स्तर पर कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी भवन में ओर उसके परिसर क्षेत्र में यह व्यवस्था चलाई जा सकती है। मानव संसाधन आदि का ब्योरा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधा मिलने से निश्चित रूप से आदिवासी बहुल जिले के 25 लाख लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर कदम होगा। हम अन्य दो मसले पर भी विशेष रूप से प्रयासरत हैं। जिला मुख्यालय पर भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर बस स्टैंड तैयार हो। वर्तमान में बस स्टैंड पर पुलिस लाइन की जमीन भी उपलब्ध हो गई है। इस तरह से यहां पर अच्छा बस स्टैंड तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीवरेज प्लांट को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। किस तरह से सीवरेज प्लांट का काम हो। अभी हम लोग प्रयासरत हैं।