नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। पीएम ने वर्चुअली संवाद में इंदौर के नरेंद्र सेन को अपनी सफलता की कहानी सुनाई।
सीएम भी यहां पहुंच रहे हैं जो विभिन्न हितग्राहियों से संवाद करेंगे, इस आयोजन में मुख्य रूप से पीथमपुर, राजगढ़ और धामनोद के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक रूप से वितरित किए गए। इस तरह से शासकीय आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने के पहले यह बड़ा आयोजन हुआ।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से वर्चुअली संवाद में इंदौर के श्री नरेंद्र सेन ने सुनाई अपनी सफलता की कहानी... pic.twitter.com/C4uYxzS4x7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/qvgMzPoYjv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2024
प्रधानमंत्री कैपिटल वेंचर के तहत अनुसूचित जाति और और पिछड़ा वर्ग के लोगों को योजना के अंतर्गत हितपत्र वितरण किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। जिसका धार में प्रसारण हुआ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारंभhttps://t.co/qJKtQfSHeu
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 13, 2024