MP News: कई उम्मीदों को पूरा करेगा अंतरिम बजट, इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को मिल सकता है ये लाभ
उल्लेखनीय है कि इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर तेज गति से कार्य चल रहा है। रेलवे इस दिशा में प्रयासरत है कि 2024 दिसंबर तक धार और इंदौर के बीच में किसी भी तरह से संपर्क स्थापित हो जाए। यह संपर्क स्थापित करने के लिए अर्थ वर्क के साथ-साथ इंदौर से पीथमपुर के बीच टनल निर्माण कार्य को समय पर पूरा करना होगा तभी जाकर धार और इंदौर का संपर्क
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 06:29:54 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 10:05:10 AM (IST)
इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर जिस तेजी से काम चल रहा है धार, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर जिस तेजी से काम चल रहा है, उसके लिए आगामी दिनों में भी बड़ी रकम की आवश्यकता होगी। 1 फरवरी को अंतरिम बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें रेल के लिए पर्याप्त बजट होना बहुत जरूरी है।
हालांकि रेलवे का कहना है कि इस परियोजना के मामले में सबसे अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री पोर्टल पर होने की वजह से इसकी सतत निगरानी की जा रही है। वहीं इस मामले में एक और महत्वपूर्ण बात यह भी है कि बजट को लेकर आगामी दिनों में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। फिर भी सभी की निगाहें 1 फरवरी को आने वाले अंतरिम बजट पर रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को लेकर तेज गति से कार्य चल रहा है। रेलवे इस दिशा में प्रयासरत है कि 2024 दिसंबर तक धार और इंदौर के बीच में किसी भी तरह से संपर्क स्थापित हो जाए।
यह संपर्क स्थापित करने के लिए अर्थ वर्क के साथ-साथ इंदौर से पीथमपुर के बीच टनल निर्माण कार्य को समय पर पूरा करना होगा तभी जाकर धार और इंदौर का संपर्क दिसंबर तक पूरा हो सकेगा।
हालांकि रेलवे के सूत्रों का कहना है कि यह कार्य आगामी जुलाई तक पूरा होने की पूरी संभावना है। दिन-रात काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इंदौर -दाहोद और धार -छोटा उदयपुर रेल परियोजनाओं को लेकर करीब 400 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। इस बार 1000 करोड रुपये तक की आवश्यकता है। यदि यह स्वीकृति नहीं मिलती है तो दिक्कत हो सकती है।
हालांकि बजट में अभी कुछ प्रविधान किए जाएंगे। जबकि चुनाव हो जाने के बाद में और भी अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। इस तरह से चुनाव के बाद भी इसमें बजट मिलने की संभावना रहेगी। सब चाहते हैं कि चुनाव के पहले इस तरह का बजट आए, जिससे कि सभी संतुष्ट हो जाएं।
बता दें कि रेल परियोजना का कार्य वर्ष 2023 में फिर से शुरू किया गया और यह कार्य सतत चल रहा है। हाल ही में रेलवे ने आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी दी है कि टनल निर्माण का कार्य तेज गति से जारी है। साथ ही आधुनिक मशीनों का उपयोग करते हुए कार्य किया जा रहा है।
टनल निर्माण का कार्य काफी सावधानी से करना होता है। कई बार इसमें हादसे की स्थिति बनती है। खासकर कई बार ब्लास्टिंग भी करना होता है। इस कार्य के पूरा हो जाने से ही 2024 में रेल परियोजना का धार -इंदौर के बीच में संपर्क स्थापित हो सकता है।
इंदौर से टीही तक बिछाई जा चुकी है लाइनइंदौर-दाहोद रेल रूट पर इंदौर से टीही तक कोविड से पहले ही रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है। पश्चिम रेलवे को इस रूट के निर्माण की राशि आने के बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
इसमें टीही के आगे धार तक नई लाइन बिछाने के लिए अर्थवर्क पूरा कर सीमेंट के पोल बिछाए जा रहे है ताकि जल्द ही इस रूट को पूरा किया जा सके। टीही के आगे सुरंग की खोदाई भी दोनों तरफ से मशीन लगाकर की जा रही है।