MP News: धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपितों को पकड़ने में मनावर और सिंघाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा है। इनके पास से बड़ी संख्या में पिस्टल, देशी कट्टे व कारतूस बरामद किए है। साथ ही पूछताछ करने चोरी किए गए 18 लाख रुपये के सामान व नकदी जब्त की है। यह खुलासा शुक्रवार को एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
उन्होंने ने बताया कि अवैध हथियारों के तस्कर शातिर विनोद सिंह बाकानेर चौकी व दीपक सिंह सिग्नुर थाना गौगांवा-खरगोन गिरोह के मुख्य सदस्य है। इनके गिरोह के सदस्य फरारशुदा पवित्र सिंह व राहुल सिंह है। यह चारों अवैध हथियारों की तस्करी के साथ लगातार बड़ी वारदात कर रहे थे। एसपी सिंह ने बताया ये बदमाश तालों की चाबी बनाने के एक्सपर्ट है। कुछ सेकंड में चाबी बनाकर बगैर आवाज किए ताला खोलने में माहिर है। इसके अलावा ये घर पर ही हथियार बना रहे थे। ये काम ये लोग काफी समय से कर रहे थे।
पुलिस ने इन बदमाशों से 85 अवैध हथियार बरामद किए है। इनमें पिस्टल, देशी कट्टे आदि शामिल है। यह कार्रवाई संभवतः प्रदेश की बड़ी कार्रवाई में से एक है। कार्रवाई में कुल 79 अवैध देशी कट्टे, छह देशी पिस्टल, 60 जिंदा कारतूस, दो बाइक जब्त की है। साथ ही तीन जगह से चुराए सोना-चांदी व नकदी करीबन 8 से 9 लाख रुपए बरामद किए गए है। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है।
हथियारों का निर्माण करते थे पर घर पर
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित अवैध हथियारों का निर्माण फरार राहुल पिता प्रधान व जगतसिंह पिता गुलजार घर पर करते थे। जबकि आरोपित विनोद सिंह बाकानेर में नदी किनारे झाडिय़ों में करता था। हथियार निर्माण के बाद इंदौर व बड़वानी में हथियारों को बेचते थे। आरोपित ये काम काफी समय से कर रहे थे। काफी समय से पुलिस इन पर नजर रख रही थी।
गुजरात का लिस्टेड है आरोपित
मनावर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित जगतसिंह भाटिया की गुजरात के कई थानाक्षेत्रों की पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने देशी कट्टे के साथ इसे गिरफ्तार किया है। जगतसिंह गुजरात का लिस्टेड आरोपित है। जगतसिंह को पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ बाकानेर रोड स्थित पेट्रोल पंप मनावर से पकड़ा है।
वहीं टीआइ नीरज बिरथरे व एसआइ गुलाबसिंह भयडिय़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार अवैध हथियार बेचने ले जा रहे है। सूचना पर एसआई भयडिय़ा ने बड़वानी रोड पलासी फाटे पर घेराबंदी कर आरोपित विनोद सिंह निवासी बाकानेर को पकड़ा। लेकिन पुलिस देख अन्य आरोपित पवित्र सिंह पटवा निवासी सिगनुर-गौगांवा खरगोन मौके का फायदा उठाकर भाग गया। आरोपित विनोद से 39 देशी कट्टे, दो देशी पिस्टल, 35 कारतूस, एक बाइक जब्त की।