
नागदा (धार)। नईदुनिया न्यूज। बदनावर में स्कूली छात्रा के साथ नागदा निवासी एक युवक व उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को नागदा पूरी तरह बंद रहा। हिंदू संगठनों ने नगर के प्रमुख मार्गों से आक्रोश रैली निकाली तथा गृह मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल पूरे दिन तैनात रहा।
सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में हिंदू संगठन ने नागदा बंद करने का आह्वान किया था, जो पूर्णतः सफल रहा। मंगलवार को बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाजजन एकत्रित हुए। जहां से आक्रोश रैली शुरू हुई। मंडी रोड, गणेश नगर होते हुए रैली पंचायत चौक पहुंची। यहां मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम का ज्ञापन एसडीएम वीरेन्द्र कटारे बदनावर को दिया गया। ज्ञापन में आरोपित पर कड़ी कार्रवाई व उसके मकान को बुलडोजर से जमींदोज करने की मांग की गई। संगठन के लोग बार-बार प्रशासन से बुलडोजर चलाने की मांग करते रहे। इस दौरान स्वप्निल सांवत व लाखनसिंह जादौन ने विचार रखे।
आरोपित के घर के रास्ते किए बंद
आक्रोश रैली आरोपित के निवास की ओर बढ़ने लगी। इस पर पुलिस प्रशासन ने अपने वाहन लगाकर मार्ग अवरुद्ध किया। इस दौरान हिंदू समाज एवं पुलिस प्रशासन के बीच धक्का-मुक्की हुई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदनावर, कानवन व सादलपुर थाने के पुलिस बल के साथ डीआरपी पुलिस के जवान तथा एसडीएम वीरेन्द्र कटारे बदनावर, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, कानवन टीआइ दीपकसिंह चौहान दल-बल के साथ मौजूद थे। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सुरक्षा की दृष्टि से आरोपित के मकान व समाज के धार्मिक स्थलों के आसपास जवान तैनात किए गए थे।
यह था मामला
नौ जून को दोपहर में छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। बड़ी चौपाटी के पास आरोपित फैजान वाहिद मंसूरी निवासी नागदा ने छात्रा का रास्ता रोककर छेड़छाड़ की और कहा कि तेरे अश्लील फोटो मेरे पास है। सबको बता दूंगा। छात्रा के चिल्लाने पर भीड़ ने फैजान को पकड़ा व मारपीट की। कुछ लोग उसे पकड़कर थाने ले गए। जहां छात्रा ने बताया कि तीन दिन पहले जब स्कूल से घर जा रही थी तो आरोपित फैजान बस स्टैंड पर मिला और मुझे बाइक पर बिठाकर चौपाटी के पास एक लाज के कमरे में ले गया। जहां जान से मारने की धमकी दुष्कम किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाए। दूसरे आरोपित अखिलेश को बुलाया। उसने भी मेरे साथ दुष्कर्म किया। गंदे वीडियो भी बनाए। दोनों बोले कि जब भी बुलाए तो आ जाना, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। दो दिन बाद भी फैजान छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते पकड़ा गया। बालिका की शिकायत पर पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार किया था।