कड़ाके की ठंड का कहर... MP के नवोदय स्कूल में PT के दौरान साइलेंट अटैक से 13 साल की छात्रा की मौत
MP News: इलाके में पिछले कई दिनों से जारी जानलेवा कड़ाके की ठंड का असर बच्चों पर दिखाई देने लगा है। आज सुबह यहां नवोदय विद्यालय मुलथान में कक्षा छठी क ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 06 Jan 2026 12:14:04 PM (IST)Updated Date: Tue, 06 Jan 2026 12:14:04 PM (IST)
साइलेंट अटैक से 13 साल की छात्रा की मौत।HighLights
- साइलेंट अटैक से 13 साल की छात्रा की मौत।
- पीटी के दौरान छात्रा मैदान में गिर गई।
- असामयिक घटना से आज स्कूल में शोक।
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। बदनावर इलाके में पिछले कई दिनों से जारी जानलेवा कड़ाके की ठंड का असर बच्चों पर दिखाई देने लगा है। आज सुबह यहां नवोदय विद्यालय मुलथान में कक्षा छठी की छात्रा की स्कूल ग्राउंड में खड़े-खड़े साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई। बच्ची का नाम निशा पिता राहुल सूर्यवंशी 13 साल निवासी ग्राम मुलथान बताया गया है।
वह रोज की तरह सुबह पीटी के लिए मैदान में अन्य बच्चों के साथ गई थी। तभी 7:15 बजे वह अचानक गिरी तो बच्चों व मैदान में मौजूद शिक्षकों ने उसे संभाला किंतु कोई हलचल नहीं होने से उसे तत्काल सिविल अस्पताल बदनावर लाए।
जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करके मृत घोषित कर दिया। बाद में अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाने के बाद घरवालों के सुपुर्द किया। अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चला है लेकिन कड़ाके की ठंड में अल सुबह खुले मैदान में खेलने से उसकी मौत होने का शक है। इस असामयिक घटना से आज स्कूल में शोक रहा।