धार। कोविड संक्रमण काल में अपने अपने माता-पिता को खो देने वाले या माता-पिता में से किसी एक को खो देने वाले या ऐसे बच्चे जिनके परिवार का ऐसा सदस्य चला गया जो परिवार के लिए आय अर्जित करता था, ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर बच्चों एवं उनके परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस उद्देश्य से बच्चों की सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि ज्ञात करने के लिए उनकी सामाजिक जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास, आंगनबाड़ी़ सुपरवाइजर एवं शिक्षा विभाग से समस्त संकुल प्राचार्य व जनशिक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को धार में हुआ।
यूनिसेफ भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर अमरजीत सिंह ने प्रतिभागियों को बच्चों से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2102 (पॉक्सो) के प्रविधानों पर विस्तार से समझाया। बच्चों की सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि ज्ञात करने के लिए उनकी सामाजिक जांच रिपोर्ट कैसे तैयार करें, इस पर जानकारी दी। इसमें किन बातों का ध्यान रखें, इस विषय पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण सत्र का आरंभ सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास भारती डांगी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों की समाजिक जांच रिपोर्ट तैयार करना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसी रिपोर्ट के आधार पर बच्चों की शेैक्षणिक, पारिवारिक, आर्थिक, सामाजिक आवश्यकताओं की पहचान की जा सकती है। बच्चों को लाभ प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया गया कि ऐसी महिलाओं जिनके पति नहीं रहे, उन्हे कल्याणी योजना का लाभ दिलवाया जाए। बच्चों की स्कूल व शिक्षा जारी रहे। यदि परिवार में कोविड से मृत्यु हुई है तो अनुगृह राशि के लिए आवेदन करवाया जाना चाहिए। प्रशिक्षण सत्र में बाल कल्याण समिति धार की अध्यक्ष हर्षा रूनवाल, बाल कल्याण समिति की सदस्य पंकज जैन, संदीप कुमार कानूनगो व मिताली प्रधान उपस्थित थी। इसमें जिले के करीब 300 शासकीय कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
धार में विधायक कप का आयोजन 19 से 20 मार्च तक
धार। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार धार विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन (रात्रिकालीन) 19 व 20 मार्च को सांय 5 बजे से एसपीडीए खेल मैदान पर किया जाएगा। खेल और युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विधायक कप में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होंगा। बालक एवं बालिका दोनों के लिए प्रतियोगिता होंगी।