नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। धार जिले के धामनोद नगर में एबी रोड स्थित प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर में बीती रात हुई लाखों की चोरी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस वारदात ने जहां भक्तों को झकझोर दिया है, वहीं लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भारी आक्रोश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 2:05 बजे पांच अज्ञात बदमाश मंदिर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे। चोरों ने भगवान की प्रतिमाओं से चांदी के छह छत्र, लड्डू गोपाल की दो मूर्तियां, दो मुकुट, एक बांसुरी, पांच दानपात्र, कान के कुंडल सहित अन्य कीमती आभूषण चोरी कर लिए। अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
चोरी के बाद मंदिर के पास खेतों में खाली दानपात्र बरामद हुए हैं। पूरी घटना मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें पांच नकाबपोश बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि चोरी से एक दिन पहले एक युवक मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग करता दिखा था। साथ ही, दिनभर एक कार मंदिर क्षेत्र में घूमती नजर आई थी।
इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर खड़े एक ट्रक चालक के लाइसेंस और नकदी भी चोरी होने की जानकारी मिली है। इधर, धामनोद क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में नाराजगी है। श्रद्धालु सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है।