MP News: पीथमपुर के ऑयल फिल्टर टैंक में गैस रिसाव, चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत, देखें PHOTOS
एमपी के धार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। मामला पीथमपुर के ऑयल फिल्टर करने वाला टैंक में गैस रिसाव की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सेक्टर 3 में सुलावड के पास स्थित सागर श्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुई है।
Publish Date: Sun, 07 Sep 2025 09:12:48 PM (IST)
Updated Date: Mon, 08 Sep 2025 02:13:05 AM (IST)
एमपी के पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सागरश्री लुब्रिकेंट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के फिल्टर चैंबर की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे में एक श्रमिक घायल भी हुआ है।
![naidunia_image]()
एमवाय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसा सेक्टर-3, सुलावड के पास स्थित फैक्ट्री में हुआ। गैस की चपेट में आए श्रमिकों को बेहोशी की हालत में तुरंत इंदौर के शासकीय एमवाय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुशील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है।
![naidunia_image]()
जांच में जुटा प्रशासन
धार एसपी मनोज सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रमिकों ने सेफ्टी किट पहनी थी या नहीं। प्रशासन ने मामले में फैक्ट्री प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है।
![naidunia_image]()
कहा यह भी जा रहा है कि इस घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई है। मामले पर धार एसपी मनोज सिंह (डीआईजी) ने बताया कि पुलिस की टीम को भेजकर जांच के आदेश दिए गए है।