धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही मौतें भी हो रही है। बावजूद कई लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। थोक सब्जी मंडी के व्यापारी की कोरोना से मौत हो गई थी। कोरोना को नियंत्रण करने के लिए थोक सब्जी मंडी पिछले दो दिनों तक बंद रखी थी। इससे शहर में सब्जी विक्रेता एवं ठेले लगाने वालों ने दुकानें नहीं लगाई थी। इसके चलते दो दिनों तक भीड़ नहीं हुई। वहीं सोमवार को जैसे ही सब्जी मंडी खुली तो यहां पर क्रय विक्रय करने वाले लोग बेपरवाह होकर कोरोना को भूलकर खरीदी के लिए शामिल हुए। इस तरह की लापरवाही के चलते हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकेंगे क्या? इधर नगर में सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदी के लिए बड़ी संख्या में आवाजाही कर रहे थे।
सुबह की छूट के चार घंटों में लोगों का जमावड़ा लग रहा है। शहर के लिए चिंता का विषय है। शहर के छतरी, हटवाड़ा, पिपली बाजार, आनंद चौपाटी, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, राजबाड़ा, बोहरा बाखल में सोमवार को लोगों की बड़ी संख्या में राशन, सब्जी व अन्य खरीदी को लेकर आवागमन हुआ। ये लापरवाही घातक साबित हो सकती हैं। वहीं विभिन्ना दुकानदारों ने आधी शटर खोलकर अभी भी ग्राहकों को सामग्रियां उपलब्ध करवा रहे हैं। साथ ही करीब 8 से 10 लोगों को दुकानों के अंदर बुलाकर सामान दे रहे हैं। इससे कोरोना कर्फ्यू का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। ग्राहक एवं दुकानदार स्वयं अपने परिवार को सुरक्षित नहीं रख रहे हैं। ऐसे में परिवार के सामने संकट खड़ा है।
बता दें कि पहले सब्जी मंडी नगर के मोतीबाग चौक में थी। किंतु यहां अधिक संख्या में लोगों की आवाजाही होती थी। साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। इसलिए मंडी को शहर के बाहर आरटीओ कार्यालय के सामने सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया गया। किंतु यहां भी भीड़ हो रही है।
इधर पुलिस प्रशासन दिन रात कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चालानी कार्रवाई कर रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे है कि घरों में रहें, सुरक्षित रहें और शारीरिक दूरी बनाए रखें, लेकिन यहां सब्जी मंडी में अलग ही स्थिति देखने को मिली। इस तरह से चेन टूटने के बजाय संक्रमण और बढ़ सकता है। खरीदी के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है और सैनिटाइजर का प्रयोग किसी भी दुकान पर नहीं किया जा रहा है।
पुलिस को देख अपने आप दूर-दूर हो जाते हैं
प्रतिदिन सब्जी मंडी में पुलिस लोगों को सावधानी व कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए पहुंच रही है। जैसे ही पुलिस मंडी में पहुंचती है तो अपने आप लोगों में दूरी बन जाती है। जहां दूरी नहीं होती है वहां पुलिसकर्मी जाकर दुकानदार व ग्राहक को फटकार लगाते हैं और दो गज की दूरी बनाने के लिए आग्रह करते हैं। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीएमओ ने शहर का भ्रमण कर फुटपाथ पर व ठेले लगाने वाले को अपने-अपने क्षेत्र में दुकानें लगाने के लिए कहा था। जिसका लोगों ने बखूबी पालन किया। किंतु कुछ दुकानदारों ने ठेले घोड़ा चौपाटी पर लगाए। शहर में सब्जी विक्रेता अपना ठेले लेकर अपने अपने क्षेत्र में ही घूमकर सब्जी बेचते नजर आए।